bell-icon-header
OTT

OTT Release: अजय देवगन-अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर दी मात, अब इन फिल्मों ने ओटीटी पर काटा बवाल

OTT Release: अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार की BMCM को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने वाली फिल्में अब ओटीटी पर आ चुकी हैं। आपने देखी क्या?

मुंबईMay 12, 2024 / 12:50 pm

Jaiprakash Gupta

OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘मैदान’ (Maidaan) फ्लॉप साबित हुई। इसने बस 50 करोड़ रुपये ही कमाए, जबकि इसका बजट था 250 करोड़ रुपये। उधर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) भी बॉक्स ऑफिस पर चल न सकी। इसने बस 63 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसका बजट 350 करोड़ रुपये था।
इन दोनों ही फिल्मों को धूल चटाने वाली साउथ इंडियन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं इन सुपहिट फिल्मों जो कई महीनों तक थिएटर में लगी रहने के बाद ओटीटी पर आ गई हैं और आप घर बैठे इनका आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Mirzapur 3: मिर्जापुर-3 की रिलीज डेट आ रही है नजदीक, जानिए कब आएगा ट्रेलर और कितना है बजट?

1. मंजुमल बॉय्ज (Manjummel Boys)

Manjummel Boys
मलयालम फिल्म ‘मंजुमल बॉय्ज’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इसने 220 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब ये ओटीटी पर आ चुकी है। इसे आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan के नाती SRK की बेटी के साथ कर रहे थे पार्टी, वायरल वीडियो देख लोग बोले-अब कर लो शादी

2. आदुजीवितम: द गोट लाइफ (Aadujeevitham- The Goat Life)

साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज (Prithviraj) की इस फिल्म में दो प्रवासी भारतीयों की मार्मिक कहानी है। सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद ये ओटीटी पर धूम मचा रही है। इसे Disney+Hotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

बालवीर फेम देव जोशी बनने वाले हैं पायलट, Elon Musk के मिशन में भरेंगे चांद की उड़ान

3. आवेशम (Aavesham)

‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) स्टार फहाद फाजिल की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने 150 करोड़ रुपये छाप डाले। अब इसे Amazon Prime Video पर 17 मई को रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी की ताजा खबरें यहां पढ़ें- OTT News In Hindi

4. प्रेमालू (Premalu)

premalu budget and collection worldwide
ये एक लवस्टोरी पर बेस्ड मूवी है, इसे 10 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इसने कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर लोगों को एंटरटेन किया। इसने कुल 130 करोड़ रुपये कमाए। अब आप इसे Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। 

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: अजय देवगन-अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर दी मात, अब इन फिल्मों ने ओटीटी पर काटा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.