इन दोनों ही फिल्मों को धूल चटाने वाली साउथ इंडियन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं इन सुपहिट फिल्मों जो कई महीनों तक थिएटर में लगी रहने के बाद ओटीटी पर आ गई हैं और आप घर बैठे इनका आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Mirzapur 3: मिर्जापुर-3 की रिलीज डेट आ रही है नजदीक, जानिए कब आएगा ट्रेलर और कितना है बजट?
1. मंजुमल बॉय्ज (Manjummel Boys)
मलयालम फिल्म ‘मंजुमल बॉय्ज’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इसने 220 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब ये ओटीटी पर आ चुकी है। इसे आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan के नाती SRK की बेटी के साथ कर रहे थे पार्टी, वायरल वीडियो देख लोग बोले-अब कर लो शादी
2. आदुजीवितम: द गोट लाइफ (Aadujeevitham- The Goat Life)
साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज (Prithviraj) की इस फिल्म में दो प्रवासी भारतीयों की मार्मिक कहानी है। सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद ये ओटीटी पर धूम मचा रही है। इसे Disney+Hotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह भी पढ़ें
बालवीर फेम देव जोशी बनने वाले हैं पायलट, Elon Musk के मिशन में भरेंगे चांद की उड़ान
3. आवेशम (Aavesham)
‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) स्टार फहाद फाजिल की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने 150 करोड़ रुपये छाप डाले। अब इसे Amazon Prime Video पर 17 मई को रिलीज किया जाएगा। ओटीटी की ताजा खबरें यहां पढ़ें- OTT News In Hindi