प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
Yuvika Chaudhary Pregnant: फेमस कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला को लेकर बड़ी खबर आ रही है। युविका प्रेग्नेंट हैं। कपल ने इस खबर को बेहद ही प्यारे तरीके से एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। जिसे सुनकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। पोस्ट में प्रिंस ने बताया है कि जल्द हम 2 से 3 होने वाले हैं। साथ ही कुछ फोटो भी शेयर की है।
युविका चौधरी हैं प्रेग्नेंट (Prince Narula- Yuvika Chaudhary)
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने जो फोटो शेयर की है उसमें लिखा है, “हैल्लो सभी को। मुझे नहीं पता अपनी फीलिंग्स को कैसे बताना चाहिए क्योंकि हम दोनों बहुत खुश हैं और सेम टाइम पर थोड़े घबरा भी रहे हैं। भगवान को थैंक्यू भी बोलना है। पैरेंट्स के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी भी है। क्योंकि प्रीविका का बेबी आने वाला है। बहुत जल्द। अब सब उसके लिए हो जाएगा। बेबी युविका चौधरी अब तुम दूसरे नंबर पर आओगे और मैं भी दूसरे नंबर पर हो जाउंगा मेरे पैरेंट्स के लिए । क्योंकि हमारी लाइफ में अब जल्द कोई सेंटर होने वाला है यो वाली है। मैंने आजतक जितनी भी मेहनत की है वो सब उसके लिए है।”
प्रिंस ने आगे लिखा, “अब हम प्रेग्नेंट हैं तो हम हर पल को एंजॉय कर रहे हैं। हर स्कैन को देखकर जीने वाले हैं। भगवान का शुक्राना जिसने हर खुशी दी है। थैंक्यू बेबी मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। अब ऐसे हमारे पैरेंट्स दुबारा पैरेंट्स बन जाएंगे। मुझे इंतजार है उस पल का जब इसके नाना-नानी, दादा-दादी उसे बड़ा करेंगे। तुम उसे अंग्रेजी सिखाना और मैं पंजाबी और हिंदी। आई लव यू और याद रखना तुम नंबर 2 पर आओगे।” बता दें, कपल शादी के 6 साल बाद बच्चे का स्वागत करने जा रहा है। इस खबर से दोनों ने फैंस काफी खुश हो रहे हैं।