सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अरमान मलिक
बिग बॉस के घर में अरमान मलिक अपनी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ गए थे। दूसरे हफ्ते में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक बिग बॉस से एविक्ट हो गई थी। बिग बॉस के घर ने बाहर आते ही पायल को उनके पति अरमान की वजह से ट्रोलिंग का सामना करने पड़ा। पायल मलिक ने ट्रोलिंग और हेट से परेशान होकर अपने कई साले व्लॉग में अरमान मलिक को तलाक देने की बात बोली थी।सोशल मीडिया पर होने लगी तलाक की बातें
इसके बाद बिग बॉस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई रिपोर्टर ने अरमान से पायल के तलाक देने पर सवाल खड़े किए थे। पायल के तलाक देने वाले सवाल को से अरमान और कृतिका दोनों को परेशान देखा गया। अब अरमान मलिक बिग बॉस से बाहर आ गए हैं और मीडिया के सामने पायल के तलाक देने पर खुलकर बात की है। अरमान ने ये भी बताया है कि उनके बाहर आने से पायल का कैसा रिएक्शन रहा।अरमान मलिक ने पायल मलिक से तलाक पर तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अरमान मलिक ने पायल मलिक के तलाक देने पर खुलकर बात की है। मीडिया से बात करते हुए अरमान ने बोला, “जितने मुंह उतनी बातें। इंसान कहीं ना कहीं डिप्रेस्ड हो जाता है। वो भी इंसान है मरने तक की सोच लेता है। दुनिया को चाहिए कि वो तलाक ले ले, उसमें वो खुश है। फिर भी दुनिया खुश नहीं रहेगी, मुझे कोसेंगे फिर कृतिका को कोसेंगे। यही कहूंगा कि हमारे रिश्ते इतने पक्के हैं, भगवान भी जमीन पर आ जाएंगे तो भी ये नहीं टूटेंगे। वही हुआ जब बाहर आया तो पायल कसकर मेरे गले लगी। उसे पता लग गया अब अरमान बाहर आ गया। अब मैं फ्री हूं, अब दुनिया को जो बोलना है बोलते रहो। मेरी दीवारें आ गई हैं। चारों तरफ से मुझे घेर लेंगी। कोई भी निगेटिविटी पास नहीं आने देगी।”यह भी पढ़े: अरमान मलिक ने रेप केस पर तोड़ी चुप्पी, बोले- लोगों को पता…