OTT

Panchayat Web Series: ‘पंचायत’ के ‘बिनोद’ ने दिया आइडिया, ऐसे रुकेगी बिहार में पलायन की समस्या

Panchayat Web Series Actor Ashok Pathak: ‘पंचायत’ के ‘बिनोद’ ने बिहार की समस्या पर दिया “दो टूक” जवाब। ‘देख रहा है ना बिनोद…’ के चक्कर में लपेटे में सरकार।

मुंबईJul 13, 2024 / 09:26 pm

Saurabh Mall

Panchayat Web Series Actor Ashok pathak

Panchayat Web Series: प्रशंसकों की पसंदीदा स्ट्रीमिंग सीरीज ‘पंचायत’ में बिनोद की भूमिका निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक ने बिहार की सबसे बड़ी समस्या पर अपनी राय रखी है। बिहार के सिवान जिले के दरवेशपुर के रहने वाले अशोक अपने परिवार के साथ काम के लिए हरियाणा के हिसार चले गए थे। एक्टर ने कहा कि पलायन की यह घटना बिहार की सबसे बड़ी समस्या है।
Bihar Migration Problem

बिहार की सबसे बड़ी समस्या हमेशा से पलायन रही है: अशोक पाठक

एक्टर ने ‘डिजिटल कमेंट्री’ से कहा, “बिहार की सबसे बड़ी समस्या हमेशा से पलायन रही है। कौन अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह जाना चाहेगा, जहां की संस्कृति उनसे अलग हो। कोई भी अपने माता-पिता से दूर नहीं रहना चाहता और हर छह महीने या साल में एक बार घर वापस जाना चाहता है।”
उन्होंने आगे कहा, “क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसे लोगों को किस तरह का दर्द सहना पड़ता है? उन लोगों से दूर अकेले रहना, जिन्हें वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि किसी व्यक्ति को कभी भी इस आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए कि वह कहां से आया है और किस राज्य से ताल्लुक रखता है।”
इस बीच, अशोक की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट के तहत दिखाया गया। इसमें उनके साथ राधिका आप्टे भी हैं। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 19 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, अब जाकर बताया शादी का नहीं था प्लान

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / OTT News / Panchayat Web Series: ‘पंचायत’ के ‘बिनोद’ ने दिया आइडिया, ऐसे रुकेगी बिहार में पलायन की समस्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.