‘पंचायत 3’ की स्टारकास्ट
‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से छूटी थी। इस बार सचिव जी की लव स्टोरी शुरू होने वाली है। इस वेब सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, सानविका, फैसल मलिक जैसे कलाकार हैं।Panchayat 3: लीक हो गई ‘पंचायत-3’ की कहानी, इस बार सचिव जी करते दिखेंगे ये काम
पंचायत-3 मुफ्त में कैसे देखें?
‘पंचायत-3’ को आप मुफ्त में बिना अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लिए देख सकते हैं। बस आपके पास रिलयांस जियो और एयरटेल की सिम होने चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कैसे, तो जनाब इनके कुछ प्लान्स ऐसे हैं जो फ्री में प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन देते हैं।कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, इन्हें कर रही हैं मिस
Jio के 699 रुपये और 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही इसके 1199 रुपये और 4498 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी Prime Video का मोबाइल वाला फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इनके जरिये आप मुफ्त में अमेजन प्राइम पर पंचायत-3 देख सकते हैं।Akshay Kumar ने शुरू की Jolly LLB 3 की शूटिंग, अरशद वारसी ने वीडियो में की ये शिकायत
बात करें Airtel की तो इसके 499 रुपये, 599 रुपये, 999 रुपये और 1199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ में इस सिम के 699 रुपये और 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी ये सुविधा है।बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
इन दोनों का रिचार्ज करवा लीजिए या इनकी पोस्ट पेड सेवा ले लीजिए। तब आप मुफ्त में ‘पंचायत-3’ क्या इस पर मौजूद ढेर सारा कंटेंट आप आराम से घर बैठे देख सकते हैं।