scriptPanchayat 3: अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को Free में देख सकते हैं ‘पंचायत-3’, यहां जानिए कैसे? | Panchayat 3 Release Date How Watch Panchayat Season 3 Free On Amazon Prime Video | Patrika News
OTT

Panchayat 3: अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को Free में देख सकते हैं ‘पंचायत-3’, यहां जानिए कैसे?

Panchayat 3: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट आ गई है। इसे कैसे फ्री में अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं चलिए आपको बताते हैं।

मुंबईMay 04, 2024 / 12:08 pm

Jaiprakash Gupta

Panchayat 3 Release Date How Watch Panchayat Season 3 Free On Amazon Prime

‘पंचायत 3’

Panchayat 3: वेटरन एक्टर रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दो सीजन आ चुके हैं। इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को इंतजार था, अब इसकी फाइनल रिलीज डेट आ गई है। ये 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

‘पंचायत 3’ की स्टारकास्ट

‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से छूटी थी। इस बार सचिव जी की लव स्टोरी शुरू होने वाली है। इस वेब सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, सानविका, फैसल मलिक जैसे कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें

Panchayat 3: लीक हो गई ‘पंचायत-3’ की कहानी, इस बार सचिव जी करते दिखेंगे ये काम


पंचायत-3 मुफ्त में कैसे देखें?

‘पंचायत-3’ को आप मुफ्त में बिना अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लिए देख सकते हैं। बस आपके पास रिलयांस जियो और एयरटेल की सिम होने चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कैसे, तो जनाब इनके कुछ प्लान्स ऐसे हैं जो फ्री में प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन देते हैं।
यह भी पढ़ें

कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, इन्हें कर रही हैं मिस

panchayat season 3
Jio के 699 रुपये और 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही इसके 1199 रुपये और 4498 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी Prime Video का मोबाइल वाला फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इनके जरिये आप मुफ्त में अमेजन प्राइम पर पंचायत-3 देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Akshay Kumar ने शुरू की Jolly LLB 3 की शूटिंग, अरशद वारसी ने वीडियो में की ये शिकायत

panchayat season 3
बात करें Airtel की तो इसके 499 रुपये, 599 रुपये, 999 रुपये और 1199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ में इस सिम के 699 रुपये और 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी ये सुविधा है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
इन दोनों का रिचार्ज करवा लीजिए या इनकी पोस्ट पेड सेवा ले लीजिए। तब आप मुफ्त में ‘पंचायत-3’ क्या इस पर मौजूद ढेर सारा कंटेंट आप आराम से घर बैठे देख सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Panchayat 3: अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को Free में देख सकते हैं ‘पंचायत-3’, यहां जानिए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो