चाहत फतेह अली खान का दूसरा गाना
चाहत फतेह अली खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिंगर अपने स्टूडियो में दूसरे गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके नए गाना कुछ इस प्रकार हैं, “ABCDE… FIJKL… L… L… L… लव… लव… लव…” चाहत फतेह अली खान के गानों को ना चाहते हुए भी लोग सुन रहे हैं क्योंकी इनके गाने हर जगह ट्रेंड कर रहे है।चाहत फतेह अली खान जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, तब से लोग इनके नए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बदो-बदी’ गाने से फेम पाए चाहत फतेह अली खान अब इंटरनेट यूजर्स के दिलों पर राज कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: ‘Mirzapur 3′ रिलीज का ‘Panchayat 3’ से मिला हिंट, अली फजल के पोस्ट ने मचाई खलबली