OTT

‘बदो बदी’ के सिंगर का नया गाना सुनकर पीट लेंगे माथा! चाहत फतेह अली के लव सॉन्ग ने कान से निकाला खून

Pakistani Singer Chahat Fateh Ali: ‘आए हाए, ओए होए… बदो बदी’ गाने से सुर्खियों में बने सिंगर चाहत फतेह अली खान अपने नए गाने को रिकॉर्ड कर रहे हैं। सिंगर का गाना रिकॉर्ड करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबईMay 31, 2024 / 10:21 am

Kirti Soni

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली (Pakistani Singer Chahat Fateh Ali)

Pakistani Singer Chahat Fateh Ali: पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान अपना गाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उनका गाना ‘आए हाए, ओए होए… बदो बदी’ इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर लगभग सभी ने इस गाने को सुना होगा। कई लोगों ने इस गाने पर विडीओज भी बनाए हैं। इसी बीच चाहत फतेह अली खान का नया गाना रिकॉर्ड करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंगर को दूसरा गाना रिकॉर्ड करतो हुए वीडियो वाला क्लिप काफी ज्यादा मजेदार है, इस वीडियो को आपने नहीं देखा है तो नीचे देखिए।

चाहत फतेह अली खान का दूसरा गाना

चाहत फतेह अली खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिंगर अपने स्टूडियो में दूसरे गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके नए गाना कुछ इस प्रकार हैं, “ABCDE… FIJKL… L… L… L… लव… लव… लव…” चाहत फतेह अली खान के गानों को ना चाहते हुए भी लोग सुन रहे हैं क्योंकी इनके गाने हर जगह ट्रेंड कर रहे है।

चाहत फतेह अली खान जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, तब से लोग इनके नए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बदो-बदी’ गाने से फेम पाए चाहत फतेह अली खान अब इंटरनेट यूजर्स के दिलों पर राज कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: ‘Mirzapur 3′ रिलीज का ‘Panchayat 3’ से मिला हिंट, अली फजल के पोस्ट ने मचाई खलबली

चाहत फतेह अली खान के वीडियो पर लोगों ने लिए मजे

गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए चाहत फतेह अली खान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के कमेंट रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई इनके लिरिक्स लिख कौन रहा है।” दूसरे ने लिखा, “अब तो मुझे सिर्फ इनके ही गाने सुनना है और वह भी स्पीकर पर।” तीसरे ने लिखा, “ये आदमी कोरोना से क्यों बच गया भगवान।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / ‘बदो बदी’ के सिंगर का नया गाना सुनकर पीट लेंगे माथा! चाहत फतेह अली के लव सॉन्ग ने कान से निकाला खून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.