‘रक्तांचल’ वेब सीरीज मुख्तार अंसारी की काली करतूतों का कच्चा-छिट्ठा और उसके आतंक पर बनी है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस वेब सीरीज में खून-खराबा, गुंड़े, माफिया और दहशत दिखाई गई है। इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे लाशों की सीढ़ियां चढ़कर मुख्तार अंसारी राजनीतिक में आ जाते हैं। इस वेब सीरीज में क्रांति प्रकाश झा और चेन्नई एक्सप्रेस में विलेन का रोल निभाने वाले निकितिन धीर ने लीड रोल निभाया है। इसमें निकितिन धीर का रोल मुख्तार अंसारी से प्रेरित है।
‘आश्रम 4’ का वीडियो आया सामने, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
‘रक्तांचल’ को आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं। ‘रक्तांचल’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिट सीरीज में शामिल है। IMDb पर भी इस वेब सीरीज को 10 में से 6.8 रेटिंग मिली है। दर्शकों ने भी इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया था, जिसके बाद इसके दूसरे सीजन को भी बनाया गया था।