सुष्मिता सेन की मोस्ट लवेबल वेब सीरीज है ‘आर्या’। इसमें भी एक होली का सीन है। यहां आर्या यानी सुष्मिता अपनी फैमिली के साथ होली मनाती है। विधवा होने के बाद ये उसकी पहली होली है और यहीं से वो प्लान बनाती है कि कैसे अपनी फैमिली को बचाते हुए उसे दुश्मनों को धूल चटानी है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।