OTT

OTT Web Series: Mirzapur Season 3 से पहले देख डालें यूपी के इन 5 गैंगस्टर पर बनी वेब सीरीज

OTT Movies: अगर आपको मिर्जापुर जैसी गैंगस्टर और माफियाओं पर आधारित मूवी-सीरीज देखना पसंद है तो OTT प्लेटफॉर्म पर आपके लिए बहुत कुछ स्पेशल है। आइए जानते हैं।

मुंबईJun 06, 2024 / 01:32 pm

Gausiya Bano

यूपी के गैंगस्टर्स पर आधारित 5 वेब सीरीज

OTT Web Series: मिर्जापुर सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में आप मिर्जापुर जैसी ही गैंगस्टर और माफियाओं पर आधारित दूसरी वेब सीरीज को देख सकते हैं। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जो आपका भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी। आइए आज इन 5 वेब सीरीज की लिस्ट देखते हैं।

रक्तांचल

‘रक्तांचल’ वेब सीरीज यूपी के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी पर आधारित है। फिलहाल मुख्तार अंसारी का निधन हो चुका है, लेकिन आप उनकी जिंदगी पर बनी इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज के 2 पार्ट्स हैं।

यह भी पढ़ें

OTT से लेकर थिएटर्स तक मचेगा धमाल, जून महीने में रिलीज होंगी ये 7 मूवीज

पाताल लोक

इस लिस्ट में ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज का नाम भी शामिल है। अगर आपने इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को नहीं देखा है तो मिर्जापुर 3 आने से पहले इसे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जरूर देख डालें।

रंगबाज

यूपी और बिहार के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के नाम पर भी वेब सीरीज बन चुकी है। इसका नाम है ‘रंगबाज’। इस सीरीज को आप जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ओटीटी पर इन 5 मूवी-सीरीज की चोरी-डकैती देख हिल जाएगा दिमाग

जौनपुर

‘जौनपुर’ सीरीज पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के जिंदगी पर आधारित है। इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Watcho पर देख सकते हैं।

प्रकाश दुबे कानपुरवाला

यूपी के एक और गैंगस्टार विकास दुबे का नाम हर कोई जानता है। विकास का एनकाउंटर यूपी पुलिस ने किया था। विकास दुबे के जिंदगी पर ही ‘प्रकाश दुबे कानपुरवाला’ सीरीज बनी है। हालांकि, अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज हुआ है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: Mirzapur Season 3 से पहले देख डालें यूपी के इन 5 गैंगस्टर पर बनी वेब सीरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.