OTT

OTT releases this week: ओटीटी पर मचेगा घमासान, 5 बेव सीरिज-फिल्मों से पूरे हफ्ते काटे बवाल

OTT releases this week: जनवरी के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई फिल्मों और वेब सीरीज का जबरदस्त डोज मिलेगा।

Jan 09, 2024 / 01:32 pm

Priyanka Dagar

ओटीटी पर जनवरी के दूसरे हफ्ते होंगी ये 5 वेब सीरीज और फिल्में रिलीज

OTT Releases This Week: साल 2024 में ओटीटी पर एक बार फिर बवाल कटने वाला है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी। ये आने वाला पूरा हफ्ता एक्शन से लेकर रोमांस से भरपूर रहेगा। जो रिलीज हो रही हैं वह वेब सीरीज और फिल्मों को नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एपल प्लस टीवी पर देखा जा सकेगा। आईये आप भी देख लीजिए पूरी लिस्ट…

1. एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन (Extra Ordinary Man)
‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ फिल्म 12 जनवरी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में अभि नाम का एक शख्स हैं जिसमें बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा है। बड़ा होने पर वह जूनियर आर्टिस्ट बनता है लेकिन उसकी रील और रियल लाइफ तब ज्यादा अजीब मोड़ पर आती है जब वह एक कंपनी की MD लिकिथा से प्यार करने लग जाता है। इस फिल्म में नितिन, रोहिणी, श्री लीला, राव रमेश, सुदेव नायर और राजशेखर जैसे स्टार्स हैं।
2. किलर सूप (Killer Soup)
मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म किलर सूप स्वाति शेट्टी पर बेस्ट है। एक महत्वाकांक्षी, लेकिन प्रतिभाहीन घरेलू शेफ है जो अपने पति प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने की योजना बनाती है। यह क्राइम ड्रामा फिल्म 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने आ रही है।
3. एको (ECHO)
‘इको’ माया के इर्द-गिर्द घूमती एक कहानी है जो अपने घर लौटती है और अपने लोगों से फिर से नया रिश्ता बनाती है। इस शो में माया का रोल अलाक्वा कॉक्स निभा रही हैं। ये वेब सीरीज 11 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज होगी।
4. मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)
मिशन इम्पॉसिबल 7 की एथन हंट यानी टॉम क्रूज की है। जो एक बार फिर अपने नए मिशन पर निकला है। इस सीरीज को 11 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
5. द लेजेंड ऑफ हनुमान 3 (The Legend of Hanuman Season 3)
‘द लेजेंड ऑफ हनुमान 3’ सीरीज भगवान हनुमान की कहनी पर बनी है इसमें दिखाया गय है कि कैसे उन्होंने सीता को बचाने में भगवान राम की मदद की। दो सीरीज के बाद निर्माता इस हिट सीरीज का तीसरा सीजन लेकर लाए हैं। एनिमेटेड सीरीज द लेजेंड ऑफ हनुमान 3 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 12 जनवरी को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT releases this week: ओटीटी पर मचेगा घमासान, 5 बेव सीरिज-फिल्मों से पूरे हफ्ते काटे बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.