OTT

OTT Release: अगले साल ओटीटी पर होगा धमाका, ‘द फैमिली मैन 3’ सहित इन सीरीज के आएंगे नए सीजन

OTT Release: 2024 में कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के सीक्वल आए और छा गए, जैसे मिर्जापुर-3 और पंचायत-3। अगले साल भी कुछ वेब सीरीज के सीक्वल का इंतजार रहेगा। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

मुंबईDec 22, 2024 / 01:20 pm

Jaiprakash Gupta

OTT Release: साल 2024 में कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के सीक्वल आए और छा गए, जैसे मिर्जापुर-3 और पंचायत-3। अगले साल भी कुछ वेब सीरीज के सीक्वल का इंतजार रहेगा, जिन्हें आपको अपनी बिंज वाच लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

1. ठुकरा के मेरा प्यार 2 (Thukra Ke Mera Pyaar 2)

2024 के लास्ट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज की धूम रही। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। धवन ठाकुर और संचिता दास स्टारर इस सीरीज का सीजन 2 अगले साल रिलीज किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

Pushpa 2 OTT Release: थम नहीं रही ‘पुष्पा 2’ की आंधी, जानिए कब ओटीटी पर आएगी अल्लू अर्जुन की मूवी

2. आश्रम 4 (Aashram 4)

Aashram 4 Release Date
वेब सीरीज ‘आश्रम’ से बॉबी देओल ने खूब वाहवाही बटोरी। इसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। इसके तीन पार्ट आ चुके हैं। अब इसके चौथे पार्ट का इंतजार है जो अगले साल जनवरी में आ सकता है। इसमें अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार भी हैं। 
यह भी पढ़ें

Kanguva OTT Release: ‘कंगुवा’ इस त्यौहार पर ओटीटी पर होगी रिलीज, घर बैठे देख पाएंगे बॉबी देओल-सूर्या की टक्कर

3. पाताल लोक 2 (Paatal Lok)

OTT Release upcoming web series of 2025
अगले साल की पॉपुलर सीरीज जिसका इंतजार दर्शकों को है उसमें ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन बी शामिल है। जयदीप अहलावत की ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट आना बाकी है।

4. द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man 3)

The Family Man 3
मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3। इसके पहले दो पार्ट हिट हो चुके हैं। 2025 में अमेजन प्राइम पर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ को दिवाली के आस-पास रिलीज किया जा सकता है।

5. द ट्रायल सीजन 2 (The Trial 2)

OTT Release upcoming web series of 2025
काजोल की कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज द ट्रायल ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था। अगले साल इसका भी दूसरा पार्ट आ सकता है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: अगले साल ओटीटी पर होगा धमाका, ‘द फैमिली मैन 3’ सहित इन सीरीज के आएंगे नए सीजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.