इस साल रिलीज के लिए 8 फिल्में कतार में है, जिसमें कुछ की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है तो कुछ फिल्मों के रिलीज डेट अभी निश्चित नहीं है। आइए देखते है लिस्ट। एआर रहमान के म्यूजिक और इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अमर सिंह चमकीला की सच्ची कहानी बताएगी, जिन्हें जनता के बीच रॉकस्टार के रूप में जाना जाता था। 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी। मूवी में दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी।
शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी ‘दो पत्ती’ एक ऐसी थ्रिलर स्टोरी है जो दर्शकों को सीट से हिलने भी ना देगी। इस मूवी में काजोल और कृति सैनन मुख्य भूमिका में है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें
आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म Netflix पर होगी रिलीज, मूवी का नाम हुआ कन्फर्म
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू मूवी और जयदीप अहलावत, शरवरी, शालिनी पांडे-स्टारर महाराज 1800 के दशक पर आधारित है और एक पत्रकार की कहानी बताती है जो समाज में एक शक्तिशाली रोल मॉडल के रूप में सामने आता है। रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। मर्डर मुबारक बॉलीवुड स्टार से भरी हुई है। जिसमें सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नैय्यर जैसे रोमांचक कलाकार हैं। मर्डर मिस्ट्री की रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है।
साल 2021 की में आई मूवी हसीन दिलबरुबा की अगली कड़ी आने को तैयार है। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे, जबकि सनी कौशल इसमें नई एंट्री के तौर पर दिखेंगे। बता दें कि अभी इसके रिलीज डेट की घोषणा बाकी है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें: Bollywood News नीरज पांडे की इस फिल्म को ‘ग्लोब ट्रॉटिंग एडवेंचर और सेंचुरी की डकैती’ के रूप में दिखाया गया है, फिल्म की कहानी 18 साल के लंबे समय को दिखाती है। फिल्म की कास्ट और क्रू के अलावा रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है।
अक्षय रॉय अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म में एक व्यक्ति 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन में प्रतिस्पर्धा करने का फैसला करता है। इसी कैरेक्टर के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती हुई नजर आती है। हालांकि इसकी भी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
सिमरप्रीत सिंह की वरुण शर्मा, सनी सिंह, मनजोत सिंह, जस्सी गिल, पत्रलेखा, इशिता राज स्टारर यह फिल्म शराबी लड़कों के एक ग्रुप की कहानी बताती है जो एक शादी में शामिल होकर अपने दोस्त के ब्रेकअप का बदला लेना चाहते हैं। रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है।
वहीं सीरिज के लिए भी नेटफ्लिक्स ने 14 वेब सीरिज की घोषणा की है, जिसमें से ज्यादातर की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। हितेश भाटिया की शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन, अंजलि आनंद, गजराज राव, साई ताम्हणकर, लिलेट दुबे, जिशु सेनगुप्ता, भूपेन्द्र जादावत स्टारर यह मूवी ठाणे की पांच सामान्य महिलाओं की डब्बा डिलीवरी करने और बिजनेस को बढ़ाने में आई मुश्किलों की कहानी है।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, ताहा शाह स्टारर मूवी हीरामंडी की कहानी बताती है, जहां कभी वैश्याएं रानियों के रूप में शासन करती थीं।
यह मूवी काठमांडू से नई दिल्ली जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की उड़ान की कहानी बताती है जिसे अपहरण कर लिया गया और तालिबान शासित अफगानिस्तान ले जाया गया। मूवी में विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
नीरज पांडे की सीरीज अब दर्शकों को बिहार के पिछड़े इलाकों से लेकर बंगाल के गैंगलैंड तक ले जाएगी। हालांकि इस मूवी के रिलीज डेट के बारे में कोई सूचना नहीं है। राघव सुब्बू की डायरेक्टेड और जीतेन्द्र कुमार, तिलोत्तमा शोम, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना, राजेश कुमार स्टारर फिल्म छात्रों को आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी के दौरान संघर्षों से गुजरने की कहानी दिखाएगी।
राहुल पांडे की रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया, यशपाल शर्मा अभिनीत फिल्म पटपड़गंज जिला न्यायालय की काल्पनिक दुनिया पर आधारित मूवी है। कॉमेडी मूवी सनकी वकीलों की नजर से कानून की दुनिया की पड़ताल करती है। यह सीरीज 1 मार्च को रिलीज होगी। वहीं
इनके साथ मंडला मर्डर, मिस्मैच्ड सीजन 3, ये काली-काली आंखें सीजन 2, और कई अन्य सीरीज शामिल है।