OTT

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार के अलावा जियो सिनेमा पर देखें ये 11 फिल्में और शो, शुक्रवार को होगी रिलीज

Friday OTT Movie Release: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 से लेकर सिंघम अगेन का जलवा देखने को मिल रहा है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शुक्रवार को कई फिल्में और शो रिलीज होने वाले है। इसकी लिस्ट सामने आ गई है।

मुंबईNov 07, 2024 / 12:53 pm

Priyanka Dagar

Friday OTT Movie Release

OTT Movie Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर फिल्में और शो की बरसात होने वाली है, शुक्रवार 8 नवंबर को एक साथ 11 फिल्में रिलीज होंगी। इसमें कुछ बड़े शो के नाम भी हैं जो ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार हैं। ऐसे में जो लिस्ट सामने आई है इसमें करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का नाम भी शामिल है। ये फिल्म कौन से ओटीटी और कब दस्तक देगी उसकी तारीख भी सामने आ गई है। इस बड़ी लिस्ट में कई और नाम भी सामने आए हैं। जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं।
‘वेट्टैयन’
इस लिस्ट में जो सबसे पहले नाम आता है वह है रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन का। ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फिल्म ‘वेट्टैयन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर शुक्रवार को रिलीज होगी। ये फिल्म 10 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, अब ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। इसमें राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और फहाद फासिल ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म ‘वेट्टैयन’ तमिल एक्शन से भरपूर है। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में अपराध को कम करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
‘ख़्वाबों का झमेला’
8 नवंबर को ओटीटी पर फिल्म ख़्वाबों का झमेला भी रिलीज होगी। ये एक हल्की-फुल्की फिल्म है, जो ज़ुबिन नाम के एक युवक के बारे में है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब एक इंटिमेसी कोच, रूबी उसकी ज़िंदगी में आती है और उसे उसकी एक्स मंगेतर से फिर से मिलवाने में मदद करती है। फिल्म में कुबरा सैत, प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
‘मिस्टर प्लैंकटन’
इस हफ्ते यानी 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर मिस्टर प्लैंकटन नाम का एक नया कोरियन ड्रामा रिलीज होने वाला है। वू डो-ह्वान, ली यू-मी, ओह जंग-से और किम हे-सूक इसमें अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह कोरियाई ड्रामा हे-जो की कहानी पर आधारित है, जो गलत दुनिया में पैदा हुआ एक आदमी है और जे-मी, जो दुनिया की सबसे बदकिस्मत महिला है, जो एक साथ एक रोमांचक यात्रा पर निकलते हैं।
‘एला’
एला एक रोमांचक थ्रिलर है जो एक 9 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें पुलिस एक जानवर को बचाने की कोशिश में खतरनाक अपराधियों और रहस्यवादियों से टकराती है। फिल्म में ईशा तलवार, मकरंद देशपांडे और सरन्या शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 8 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
‘विजय 69’
इस शुक्रवार 8 नवंबर को फिल्म ‘विजय 69’ ओटीटी पर दस्तक देगी। यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। फिल्म विजय 69 की कहानी कथानक एक एक्स तैराकी कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।
‘द केज’
एक्शन फिल्म के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन मौका है। नेटफ्लिक्स पर इस हफ़्ते के एक रोमांचक एक्शन से भरपूर फिल्म द केज रिलीज होने वाली है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स की जिंदगी पर आधारित है जो पेशेवर मुक्केबाज बनने का सपना देखता है। एक दिन उसे अपने सपने को साकार करने का मौका मिलता है जब एक अप्रत्याशित मुक़ाबला उसे पेशेवर मुक्केबाजों की श्रेणी में ले आता है। अब देखना होगा कि वह मुक्केबाज बन पाता है या नहीं? ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार 8 नवंबर को रिलीज होगी।
‘एआरएम’
फिल्म ARM ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। ये फिल्म 12 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म 8 नवंबर को ओटीटी पर दस्तक देगी। टोविनो थॉमस की ये एक्शन फिल्म फुल एडवेंचर से भरपूर है। अब फिल्म ‘एआरएम’ ओटीटी पर आने वाली है। इस मलयालम फ़िल्म की कहानी अलग-अलग पीढ़ियों के तीन नायकों, मनियन, कुंजिकेलु और अजयन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाहरी लोगों से अपनी जमीन और उसके खजाने की रक्षा करते हैं।
‘इन्वेस्टिगेशन एलियन’
इन्वेस्टिगेशन एलियन एक शानदार डॉक्यूमेंट्री है जो रिपोर्टर जॉर्ज नैप पर आधारित है, जो हमारे ग्रह पर यूएफओ के अस्तित्व को साबित करने के लिए सबूतों की तलाश में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करता है। इस शुक्रवार को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
‘जनक ऐथे गणक’
जनक ऐथे गणक एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को संदीप रेड्डी बंडला ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। यह एक शादीशुदा और मध्यम वर्गीय आदमी की कहानी है जो कम सैलरी के कारण पिता बनने से बचाता है, लेकिन जब उसकी पत्नी गर्भवती होने की बात करती है, तो उसका जीवन उथल-पुथल हो जाता है। इसके बाद जो होता है, वह फिल्म का मुख्य सार है।
‘बैंक अंडर सीज’
1981 में सेट की गई यह सीरीज 11 नकाबपोश लोगों के एक ग्रुप पर आधारित है, जिन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ बार्सिलोना के ऑफिस में घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया। इस बीच, एक रिपोर्टर डकैती के पीछे के असली मकसद को जानने की कोशिश करता है। ये ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
‘द बकिंघम मर्डर्स’
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान द्वारा निर्देशित फिल्म एक थ्रिलर एक्शन है। इस फिल्म की कहानी ब्रिटिश-भारतीय जासूस पर आधारित है, जो एक निजी त्रासदी के बाद एक नए शहर में स्थानांतरित हो जाती है। जल्द ही उसे एक गुमशुदा लड़के से जुड़ा एक बड़ा मामला सौंपा जाता है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, वह समुदाय के अंदर रहस्यों को उजागर करती है जो उसे अपने डर का सामना करने के लिए मजबूर करती है। ये फिल्म भी इस शुक्रवार यानी 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार के अलावा जियो सिनेमा पर देखें ये 11 फिल्में और शो, शुक्रवार को होगी रिलीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.