कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म मेरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी दो व्यक्तियों परबेस्ड है जो क्रिसमस की ईव को मिलते हैं, हालांकि इसके बाद जो होता है वह एक बुरा सपना बन जाता है। ‘मैरी क्रिसमस’ का निर्देशन ‘अंधाधुन’ फेम श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने किया है और यह 8 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) की लाल सलाम जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ने बड़े परदे पर खूब तहलका मचाया, जिसका श्रेय रजनीकांत (Rajinikanth) के कैमियो को जाता है। कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने ठग तरीकों को बदलने की कोशिश करता है और खुद को उन्हीं लोगों की नजरों में योग्य साबित करता है जिन्होंने उसे भगाया था। लाल सलाम ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के निर्देशन में पहली फिल्म है और 8 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर हनुमान ने जनवरी में रिलीज के साथ धूम मचा दी। कहानी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो अंजनादारी नाम के शहर का रहने वाला है। आप इस फिल्म को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकेंगे। यह फिल्म 8 मार्च को ज़ी5 (ZEE 5)पर रिलीज होगी।
सोनम बाजवा की इन 5 तस्वीरों ने ढाया कहर, फैंस बोले- ‘कराया इंस्टाग्राम हैंग’
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की अपकमिंग वेब सीरीज़ (Web Series) शोटाइम बॉलीवुड (Bollywood) में जानें-मानें चेहरों के पोलिटिकल स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमती है साथ ही ये बताती है की कैसे चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे चीजें सुलझती हैं। यह 8 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज होगी। आप घर बैठे इस सीरीज को देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स (Netflix) की अपकमिंग फेंटसी फिल्म (Fantasy Film) डेमसेल में ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम मिल्ली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में रे विंस्टन, निक रॉबिन्सन, शोहरे अघदाशलू, एंजेला बैसेट और रॉबिन राइट भी हैं। ‘डेमसेल’ 8 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।