OTT

28 जनवरी से 2 फरवरी के बीच ओटीटी पर उठाए कॉमेडी और क्राइम का मजा, ये फिल्में होंगी रिलीज

इस हफ्ते आप ओटीटी पर कॉमेडी और क्राइम की फिल्मों का मजा उठा सकते हैं। ओटटी पर कई क्राइम और कॉमेडी की मूवीज रिलीज होने जा रही हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में हैं जो इस हफ्ते आ रही हैं।

Jan 28, 2024 / 07:48 pm

Suvesh Shukla

1/6

आफ्टर एवरीथिंग

‘आफ्टर एवरीथिंग’ 1 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

2/6

मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ

‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ 2 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

3/6

माइटी भीम प्लेटाइम

एनिमेटेड मूवी ‘माइटी भीम प्लेटाइम’ नेटफ्लिक्स पर 29 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

4/6

ओरियन एंड द डार्क

‘ओरियन एंड द डार्क’ एक एनिमेटेड मूवी है जो दो फरवरो को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो

5/6

मिस परफेक्ट

‘मिस परफेक्ट’ 2 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

6/6

दवषम अवतार

‘दवषम अवतार’ की दस्तक होईचोई पर 2 फरवरी को होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / OTT News / 28 जनवरी से 2 फरवरी के बीच ओटीटी पर उठाए कॉमेडी और क्राइम का मजा, ये फिल्में होंगी रिलीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.