इंडियन फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में सारा अली खान मुख्य किरदार में हैं। महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ एक युवा लड़की की कहानी बताती है जो कांग्रेस रेडियो शुरू करती है। आप इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म फाइटर बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम कर रही है। यह फिल्म टॉप IAF एविएटर्स की एक टीम पर बेस्ड है। फिल्म में 2019 पुलवामा हमले, 2019 बालाकोट हवाई हमले और 2019 भारत-पाकिस्तान सीमा झड़पों का रेफेरेंस है। इस फिल्म में यह बताया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना के पायलटों ने समय आने पर आतंकवादियों को जवाब दिया। अगर आप सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए हैं तो इसे ओटीटी पर जरूर देखें।
‘ओपेनहाइमर’ 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज गई है। आप इस फिल्म को जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकते हैं। इस फिल्म ने हाल ही में ऑस्कर भी जीता है।
‘लुटेरे’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस हाईजैक ड्रामा में रजत कपूर एक मालवाहक जहाज के कप्तान की भूमिका निभाते हैं, जिसे खुले समुद्र में सोमाली समुद्री डाकुओं द्वारा बंदी बना लिया जाता है।
3 बॉडी प्रॉब्लम आठ-एपिसोड की साइंस-फिक्शनल सीरीज है। यह सीरीज भी ओटीटी पर अवेलेबल है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।