scriptCannes Film Festival 2024: 30 साल बाद अवॉर्ड की रेस में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’, इस OTT पर देखें | OTT MOVIE ALL WE IMAGINE AS LIGHT IN CANNES FILM FESTIVAL 2024 PAYAL KAPADIA | Patrika News
OTT

Cannes Film Festival 2024: 30 साल बाद अवॉर्ड की रेस में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’, इस OTT पर देखें

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) के लिए पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ (All We Imagine As Light) को चुना गया है। ये फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, जहां से आप इसे देख सकते हैं।

Apr 12, 2024 / 04:10 pm

Gausiya Bano

All We Imagine As Light ott

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को पाम डिओर सेक्शन में दिखाई जाएगी

पायल पकाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए चुन गया है। ये फिल्म सबसे प्रतिष्ठित पाम डिओर यानी गोल्डन पाम अवॉर्ड के लिए चुनी गई है। ऐसा 30 साल बाद हो रहा है कि किसी भारतीय फिल्म को इस फेस्टिवल के लिए चुना गया है। इससे पहले 1983 में आई मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ इस फेस्टिवल के लिए चुनी गई थी, लेकिन अवॉर्ड जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। अब इस फिल्म फेस्टिवल में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को चुना गया है। ऐसे में आइए आपको इस फिल्म के बारे में और ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है बताते हैं।


ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट की कहानी एक नर्स की लाइफ पर आधारित है। इसमें उस नर्स को दूर रह रहे अपने पति से ऐसा गिफ्ट मिलता है, जिसके बाद उसकी लाइफ अस्त-व्यस्त हो जाती है।

यह भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतजार! ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’


ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को आप कई OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और हुलू (Hulu) पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan के परिवार में आई दरार, ऐश्वर्या राय ने सासू मां के बर्थडे को किया इग्नोर


77वां कान्स फिल्म फेस्टविल फ्रांस के कांस शहर में आयोजित होगा। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 से 25 मई तक होगा।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Cannes Film Festival 2024: 30 साल बाद अवॉर्ड की रेस में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’, इस OTT पर देखें

ट्रेंडिंग वीडियो