‘द कॉन्ज्यूरिंग’ सबसे डरावनी मूवीज में से एक है। इसकी कहानी पेरोन परिवार पर आधारित है, जो 1971 में एक घर में रहने आते है। यहां उनके साथ ऐसी-ऐसी घटनाएं होती है, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस मूवी के 3 पार्ट हैं और आप उन सभी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
ओटीटी पर इन 5 मूवी-सीरीज की चोरी-डकैती देख हिल जाएगा दिमाग
‘साइलेंट हाउस’ में अमेरिका के उरुग्वे में घटित एक कहानी को दिखाया गया है। इस मूवी की कहानी सारा की है, जो अपने घर में अकेले फंस जाती है और उसका बाहरी दुनिया से संपर्क टूट जाता है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
‘द एक्सोरसिस्ट’ मूवी की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इसमें एक ऐसे शख्स की कहानी बताई गई है, जिस पर आत्मा का साया होता है। इस हॉरर मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
2007 में आई मूवी ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ की कहानी बेहद डरावनी है। इस मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
OTT Latest News
1999 की फिल्म ‘द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट’ भी सच्ची घटना पर आधारित है। अगर आपने ये मूवी नहीं देखी तो इस वीकेंड इसे यूट्यूब (Youtube) और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।