Netflix OTT Trending: ‘हीरामंडी’ के साथ ये 4 सीरीज नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका, एंटरटेनमेंट की नहीं होने देंगी कमी, जल्द देखें लिस्ट
OTT Trending: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद हैं। इनमें से कुछ सीरीज आज ट्रेंड भी कर रही हैं। आइए डालते हैं नजर इस लिस्ट पर।
Movies Trending on OTT: ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर साल 2024 में कई सीरीज रिलीज हुईं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इनमें से कुछ फिल्में ट्रेंड कर रही हैं। जल्द से जल्द चेक करें ये लिस्ट कहीं आपसे छूट तो नहीं गई कोई सीरीज।
1-हीरामंडी (Heeramandi)
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ पीरियड ड्रामा सीरीज है। यह सीरीज ब्रिटिश शासन के दौरान लाहौर के हीरामंडी रेड-लाइट एरिया में वेश्याओं की लाइफ पर बेस्ड है। संजय लीला भंसाली की ये सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है और खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
2-द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)
अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी बेस्ड कंटेंट देखना चाहते हैं तो आप इस शो को देख सकते हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा का यह शो आपको बोर नहीं होने देगा। हर वीकेंड इस शो का एक नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाता है।
3-डेड बॉय डिटेक्टिव (Dead Boy Detectives)
यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है। मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर यह सीरीज आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल रखेगी। इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड हैं।
4-बेबी रेनडियर (Baby Reindeer)
‘बेबी रेनडियर’ ब्लैक कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर बेस्ड सीरीज है। सात एपिसोड वाली यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर नंबर 4 पर ट्रेंड कर रही है।
5-क्वीन ऑफ टियर्स (Queen of Tears)
‘क्वीन ऑफ टियर्स’ एक कोरियन सीरीज है। इस सीरीज में मुसीबत में फंसे एक शादी-शुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई है। 16 एपिसोड की इस सीरीज में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 5 पर ट्रेंड कर रही है।
Hindi News / Entertainment / OTT News / Netflix OTT Trending: ‘हीरामंडी’ के साथ ये 4 सीरीज नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका, एंटरटेनमेंट की नहीं होने देंगी कमी, जल्द देखें लिस्ट