scriptये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा | Netflix Amazon Prime cheap subscription plans here list with benefits | Patrika News
OTT

ये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा

Netflix और Amazon Prime के पास एक नहीं कई सारे सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं। इनमें कई सस्ते प्लान भी हैं। आज आपको इस खबर में दोनों ओटीटी ऐप्स के सस्ते प्लान्स के बारे में जानकारी मिलेगी।

Jan 25, 2022 / 03:21 pm

Ajay Verma

amazon_prime_and_netflix.jpg

Netflix-Amazon Prime

नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) दो ऐसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप हैं, जिनका इस्तेमाल नई फिल्म और लेटेस्ट वेब सीरीज देखने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। इन दोनों ओटीटी ऐप्स को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल स्टोर पर 4 अंक से अधिक की रेटिंग मिली है। इन दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के हर रेंज के सब्सक्रिप्शन पैक हैं, जिनमें से आज हम आपको यहां कम कीमत वाले सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ-साथ उनमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।


Netflix का 149 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 480पी रिजॉल्यूशन वाली वीडियो क्वालिटी मिलेगी। आप किसी दूसरे यूजर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर पाएंगे। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो आप ऐड फ्री कंटेंट स्मार्टफोन और टैबलेट पर ही देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में नहीं हैं किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Netflix का 199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की कीमत मोबाइल पैक से ज्यादा है। इसमें आपको 480पी रिजॉल्यूशन की वीडियो क्वालिटी मिलेगी। इस पैक के जरिए आप कंटेंट स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी में देख पाएंगे। इसके अलावा आपको प्लान में ऐड फ्री कंटेंट की सुविधा मिलेगी।
Amazon Prime का 179 रुपये वाला प्लान
अमेजन का ये बेसिक प्लान है। इस प्लान के जरिए आप अमेजन प्राइम पर नई मूवी और लेटेस्ट वेब सीरीज देख सकते हैं। अमेजन म्यूजिक पर फ्री गानें सुनने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपको प्लान के साथ फ्री और फास्ट ऑर्डर डिलीवरी समेत प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: YouTube वीडियो में आने वाले विज्ञापन से हो गए हैं परेशान, इस ट्रिक से करें ब्लॉक

Amazon Prime का 459 रुपये वाला प्लान
अमेजन प्राइम मेंबरशिप तिमाही सब्सक्रिप्शन फॉर्मेट में भी उपलब्ध है। आपको प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए हर तीन महीने के बाद 459 रुपये का भुगतान करना होगा और अन्य प्राइम मेंबरशिप की तरह यह आपको प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, फ्री एंड फास्ट डिलीवरी और अमेजन के प्रोडक्ट्स पर विशेष छूट समेत अन्य ऑफर दिए जाएंगे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / ये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा

ट्रेंडिंग वीडियो