OTT

लाशों को खाकर 16 लोगों ने मिटाई भूख, Netflix पर देखें 72 दिन की प्लेन क्रैश की खौफनाक कहानी

Netflix Web Series: सन 1972 में एक प्लेन क्रेश हुआ था। जिसमें 72 दिनों कर 16 लोगों ने लाशें खाकर अपनी भूख का शांत किया था ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपबल्ध है।

Jan 11, 2024 / 12:16 pm

Priyanka Dagar

नेटफ्लिक्स पर देखें कैसे हुआ था प्लेन क्रैश

Netflix Series: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं पर शायद ही आपने ये वेब सीरीज देखी होगी जो 4 जनवरी को ही स्ट्रीम हुई है। इसमें प्लेन क्रैश की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है। कैसे वो प्लेन हादसा हुआ, उसमें मर चुके लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों का मांस खाकर 72 दिन तक जिंदा रहे थे। अगर आप इस खौफनाक हादसे को आंखों से देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर जाइए और इसे देखिए…
कैसे बीते थे वो 72 दिन
बता दें, ये वेब सीरीज 1972 में एंडीज की पहाड़ियों में हुए विमान हादसे की सच्ची कहानी है। जो दक्षिण अमेरिका में पड़ता है। जब 11800 फीट की ऊंचाई और बर्फ से लदे पहाड़ के बीच एक हादसा हुआ क्रैश होकर गिर गया। जिसमें 45 लोग सवार थे। रग्बी टीम के प्लेयर्स, अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ सफर कर रहे थे। इस प्लेन हादसे में 16 लोग बचे थे।
https://twitter.com/netflix/status/1743724116081824244?ref_src=twsrc%5Etfw
इस वेब सीरीज में देखिए प्लेन क्रैश की कहानी
सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा ‘सोसाइटी ऑफ द स्नो’ (Society of the Snow) जेए बायोना के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के जरिए दुनिया को उस हादसे के बारे में बताया गया है कि कैसे 72 दिनों तक इंसानों का मांस खाकर 16 लोगों ने अपने आपको जिंदा रखा था। साथ ही यह दिखाने का प्रयास किया गया कि कैसे वह सभी नरभक्षण बने और उस दौरान उन लोगों पर क्या बीती। उन्होंने क्या अनुभव किया, क्योंकि जिन लोगों का मांस खाकर वे जिंदा रहे, वे उनके अपने दोस्त और फैमिली मेंबर्स थे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / लाशों को खाकर 16 लोगों ने मिटाई भूख, Netflix पर देखें 72 दिन की प्लेन क्रैश की खौफनाक कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.