OTT

नवाजुद्दीन सिद्दिकी संग इंटीमेट सीन पर कुब्रा सैत की हालत हुई खराब, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस, बोलीं- कई घंटे तक मेरे…

पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन किए थे। इस दौरान एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई थी। आइए बताते हैं कुब्रा सैत ने और क्या बताया।

मुंबईJun 01, 2024 / 12:21 pm

Kirti Soni

नवाजुद्दीन सिद्दिकी कुब्रा सैत (Nawazuddin Siddiqui Kubbra Sait)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा सैत के साथ एक्टर के काफी इंटीमेट सीन्स हैं। वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लोगों द्वारा काफी प्यार मिला है। इस वेब सीरीज को सूट करने का अनुभव एक्ट्रेस कुब्रा ने शेयर किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिए इंटीमेट सीन्स पर भी बात की। कुब्रा ने बताया कि एक्टर के साथ ‘सेक्रेड गेम्स’ में इंटीमेट सीन्स करना काफी मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बहुत ही शर्मीले किस्म के इंसान हैं।

 कुब्रा सैत का नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन सूट

‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा सैत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिए इंटीमेट सूट पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया, “पहले तो मैंने नवाज़ुद्दीन सिद्धकी को गाल पर किस करती थी। नवाजुद्दीन को मैंने कंफर्टेबल फील करवाने की कोशिश की। 
कुब्रा सैत ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह सीन पहले दिन हमने शूट किया। यह पहले दिन का आखरी सीन भी था। एक्ट्रेस ने इस पर बताया, “मुझे इस सीन को बस पूरा करना था। मुझे बहुत अच्छी तरीके से याद है कि हमने इस सीन को पूरे करने के लिए 7 टेक लिए थे। इन सात टेक में हमने कितने घंटे बिताए इसकी गिनती भूल चुके हैं। आखिरी में मैं फर्श पर गिर गई थी और वापस उठ नहीं पाई। मैं इसके बाद में काफी थक भी गई थी। मैं बहुत ही रोईनऔर जब मैं सिसक रही थी तो नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और अनुराग कश्यप ने मुझे उठाया और कस कर पकड़ लिया था। जिस पर मैंने बहुत ही धीमी आवाज में कट सुन लिया था।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / नवाजुद्दीन सिद्दिकी संग इंटीमेट सीन पर कुब्रा सैत की हालत हुई खराब, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस, बोलीं- कई घंटे तक मेरे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.