14 मार्च को अमेज़न प्राइम पर ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ रिलीज होने जा रही है। नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित इस शो में पूजा भट्ट, जोया हुसैन, लवलीन मिश्रा, मुकुल चड्डा, राइमा सेन, दलाई तेनज़िन लक्यिला, अवंतिका वंदनपु, अनीत पड्डा, अक्षिता सूद, अफ़रा सैयद और विदुषी शामिल हैं।
इनविंसिबल का सीज़न 2 जल्द वापस आ रहा है। 14 मार्च को आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम करेगा।
यह भी पढ़ें
सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से हिल जाएगा OTT, डेब्यू प्लान आया सामने
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
बचपन के दोस्त की तलाश गैस्पर को एक बड़े मामले की ओर ले जाती है जिसे उसके मरने से 24 घंटे पहले खत्म करना होगा।
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है, जो पुलिसमेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी अनुजा चौहान की नॉवल ‘क्लब यू टू डेथ’ पर बेस्ड है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को देख सकते हैं।
यह फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी मैडी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आयरलैंड जाती है। इस प्रोसेस में, उसे जेम्स में अपना सच्चा साथी और लाइफ पार्टनर मिलता है। आप इस फिल्म को जरूर देखें, यह आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल रखेगी।