OTT

Mumbai Diaries Season 2 Review: मुंबई में भयानक आतंकी हमले के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट का असली सच, जिसने छोड़ें जनता के मन में लाखों सवाल

Mumbai Diaries 2 Review: ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का दूसरा सीजन ‘मुंबई डायरीज 2’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है।

Oct 06, 2023 / 11:51 am

Kirti Soni

Mumbai Diaries 2 Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का दूसरा सीजन आ गया है। पहले सीजन से इस सीजन की कहानी में ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस है।

क्या है सीरीज की कहानी
‘मुंबई डायरीज 2’ की कहानी पार्ट 1 के खत्म होने से शुरू होती है। बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के ट्रॉमा डिपार्टमेंट के हेड डॉ. कौशिक ओबेरॉय पर केस चल रहा होता है। कोर्ट ने डॉक्टर कौशिक को दोषी करार नही किया होता है। एक तरफ, डॉ कौशिक ट्रॉमा में रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ, हॉस्पिटल के और डॉक्टर्स 26/11 के अटैक के बाद चैन की सांस ले रहे होते हैं। सब लोग हमेशा की तरह अपना काम खत्म करके घर जाने को प्लानिंग कर रहे होते हैं। लेकिन, तभी जोरों की बारिश शुरू हो जाती है और तबाही मचा देती है। 26/11 के ट्रॉमा से अभी डॉक्टर्स बाहर निकले भी नहीं होते हैं और उनके सामने नई प्रॉब्लम्स आ जाती हैं। ऐसे में हॉस्पिटल का स्टाफ कैसे इस स्थिति से बहार निकलता ही, इसे दिखाया जाता है।
https://youtu.be/gnBcdm_KkYs

यह भी पढ़ें

अभिमन्यु-अक्षरा शादी हुई शुरु, मामा जी ने आरोही के साथ की बत्तमीजी


दूसरे सीजन में ये हैं कमियां
पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन की भी कहानी काफी दमदार लगी। कहीं भी बोरियत महसूस नहीं हुई। किसी भी एपिसोड में ऐसा नहीं लगा कि जबरदस्ती कहानी की खींचा जा रहा हो।पूरी सीरीज में सस्पेंस के साथ-साथ थ्रिल का तड़का लगाया गया है। ‘मुंबई डायरीज 2’ देखने के लिए ‘मुंबई डायरीज 26/11’ देखना जरूरी है। यदि आपने पहला सीजन देखा है तो दूसरे सीजन में आपको डॉ कौशिक ओबेरॉय की कमी खलेगी। आप उनके मैजिक को मिस करेंगे। डॉ कौशिक के साथ-साथ न्यूज रिपोर्टर से एंकर बन चुकी मानसी के भी चार्म को मिस करेंगे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Mumbai Diaries Season 2 Review: मुंबई में भयानक आतंकी हमले के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट का असली सच, जिसने छोड़ें जनता के मन में लाखों सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.