अभिमन्यु-अक्षरा शादी हुई शुरु, मामा जी ने आरोही के साथ की बत्तमीजी
दूसरे सीजन में ये हैं कमियां
पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन की भी कहानी काफी दमदार लगी। कहीं भी बोरियत महसूस नहीं हुई। किसी भी एपिसोड में ऐसा नहीं लगा कि जबरदस्ती कहानी की खींचा जा रहा हो।पूरी सीरीज में सस्पेंस के साथ-साथ थ्रिल का तड़का लगाया गया है। ‘मुंबई डायरीज 2’ देखने के लिए ‘मुंबई डायरीज 26/11’ देखना जरूरी है। यदि आपने पहला सीजन देखा है तो दूसरे सीजन में आपको डॉ कौशिक ओबेरॉय की कमी खलेगी। आप उनके मैजिक को मिस करेंगे। डॉ कौशिक के साथ-साथ न्यूज रिपोर्टर से एंकर बन चुकी मानसी के भी चार्म को मिस करेंगे।