मिर्जापुर सीजन 3 को खास बनाने के लिए तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। खबरों के मुताबिक मिर्जापुर सीजन 3 में पूर्वांचल के साइड की कहानी को खत्म करके भोजपुरी अंदाज दिखाया जाएगा। तीसरे सीजन को खास बनाने के लिए इसमें गाने भी दिए गए हैं। सीरीज के संगीतकार आनंद भास्कर ने इंटरव्यू में बताया- ‘इस बार मिर्जापुर के तीसरे सीजन में 5 गाने होंगे। हमारी गीतकार गिन्नी दीवान ने सारे गाने को बड़े शायराना अंदाज में लिखा है।’
‘पंचायत-3’ का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर पहले सीजन के 4 साल पूरे होने पर मिला इशारा
आनंद भास्कर ने आगे बताया, ‘सीजन में इस बार भोजपुरी स्टाइल का भी गाना होगा। दूसरे सीजन में दर्शकों ने देखा की कहानी पूर्वांचल से बिहार को चली गई थी। इस वजह से तीसरे सीजन में एक दो गानों में भोजपुरी टच दिखाई देगा। मैं ज्यादातर रॉक और वेस्टर्न स्टाइल के गाने लिखता हूं। इस वजह से इस तरह के गाने लिखना मेरे लिए एक चुनौती थी। मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को यह पसंद आए।’
Latest OTT Release News
मिर्जापुर सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा जैसे मशहूर कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाया है। मिर्जापुर के दोनों सीरीज को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। आने वाले मिर्जापुर 3 को भी शानदार सफलता मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर का तीसरा सीजन अप्रैल 2024 के अंत तक अमेजॉन प्राइम OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकता है। हालाकिं मेकर्स की तरफ से मिर्जापुर 3 को लेकर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।