बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इस वेब सीरीज में अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के रोल में हैं। इनकी कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 45 करोड़ रुपये है। इनका मुंबई में एक बंगला भी है। मिर्जापुर की स्टारकास्ट में ये सबसे अधिक अमीर एक्टर हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series: होली पार्टी के बाद बदली इन वेब सीरीज की स्टोरी, ट्विस्ट ऐसा कि लोग स्क्रीन से चिपके रह गए बॉलीवुड स्टार अली फजल (Ali Fazal) फिल्म इंडस्ट्री में काफी दिनों से काम कर रहे हैं। ‘मिर्जापुर’ में ये गोविंद पंडित के रोल में हैं। गुड्डू भैया की कुल संपत्ति करीब 33 करोड़ रुपये है। रियल लाइफ में ये जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी हैं इस सीरीज में। वो इसमें बीना त्रिपाठी के रोल में हैं। ये कालीन भैया की ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल है। इनकी नेट वर्थ करीब 21.9 करोड़ रुपये है।
मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा भी ‘मिर्जापुर’ में पूरा भौकाल मचाए हैं। इनके ऊपर तो खूब मीम्स और रील्स बनी। दिव्येंदु की नेट वर्थ लगभग 14 करोड़ रुपये है।
90’s का बड़ा स्टार, मुस्लिम लड़की पर आया दिल, 9 साल तक चला अफेयर
गजगामिनी गुप्ता उर्फ गोलू के रोल में हैं श्वेता त्रिपाठी। इनकी कुल संपत्ति लगभग 8 करोड़ रुपये है।