रसिका दुग्गल ने इंटरव्यू में खुद से उम्र में बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन्स पर कहा- ‘इन बोल्ड सीन्स को करने से पहले मेरी डायरेक्टर से बात हो गई थी। इस तरह के सीन को खास तरीके से शूट किया जाता है, इसी वजह से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मुझे सेट पर बोल्ड सीन देते समय असहज फील नहीं होने दिया था। इंटीमेट देते समय मेरे पास एक अलग पावर थी। अगर मुझे उस कमरे में किसी की भी मौजूदगी से दिक्कत थी तो उसे मैं बाहर जाने को कह सकती थी।’
यह भी पढ़ें