Rekha इस एक्टर के साथ लव सीन करते समय हो गई थी बेकाबू, हुआ बुरा हाल, टूट गई थी…
‘मिर्जापुर-3’ में कालीन भैया, बीना भाभी, गुड्डू पंडित, गजगामिनी गुप्ता, भरत त्यागी जैसे किरदार वापसी कर रहे हैं। इसके टीजर में इनके दर्शन हुए थे। पर दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) यानी मुन्ना त्रिपाठी कहीं नजर नहीं आए। जब दर्शकों ने सवाल पूछे तो प्रोड्यूसर को आगे आने ही पड़ा।
Video: ‘ईशान की मां’ ने फेल कर दी उर्फी जावेद, ड्रेस देख लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कमेंट
सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी (Ritesh Sidhwani) ने बताया की ‘मिर्जापुर-2’ के अंत में मुन्ना भैया की मौत हो जाती है। मगर वो इस बार कमबैक करेंगे। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, वो क्या है इसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा।