OTT

Manisha Koirala: 53 साल की हैं एक्ट्रेस फिर भी गोद है सूनी, दर्द बयां करते हुए बताया क्यों गोद नहीं लिया बच्चा

Actress Manisha Koirala: संजय लीला भंसाली की सीरीज Heeramandi में ‘मल्लिका जान’ का रोल निभाने वाली मनीषा कोइराला ने लाइफ में ढेरों उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में मनीषा ने मां ना बनने पर अपना दर्द शेयर किया है।

मुंबईMay 12, 2024 / 12:21 pm

Prateek Pandey

Manisha Koirala in Heeramandi

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने लंबे गैप के बाद स्क्रीन पर वापसी की है। ‘मल्लिका जान’ के रोल के लिए हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में बात की। 

मां नहीं बनने पर छलका ‘मल्लिका जान’ का दर्द

शादी के दो साल बाद ही मनीषा अपने एक्स हस्बैंड सम्राट दहल से 2012 में अलग हो गई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने मां ना बनने पर अपना दर्द शेयर किया है। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मनीषा ने बताया, ‘मेरी लाइफ में कहीं न कहीं कुछ अधूरा है। जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आप खुद से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार करने लगते हैं। ऐसे बहुत से सपने होते हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि वे पूरे नहीं होंगे। आप उससे समझौता कर लेते हैं।’
इसके बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया, ‘मां न बन पाना भी उनमें से एक है। कैंसर होना और मां न बन पाना मुश्किल था। लेकिन मैंने शांति बना ली और मैंने कहा जो गया सो गया। मेरे पास जो है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो।’
यह भी पढ़ें

‘मां’ पर बनीं ये फिल्में जरूर देखें, संघर्ष देख निकल आएंगे आंसू

गॉडमदर बनना पसंद करूंगी: मनीषा

बच्चे को गोद लेने के सवाल पर मनीषा ने बताया, ‘मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में बहुत सोचा लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी परेशान हो जाती हूं। मुझे चिंता बहुत जल्दी हो जाती है इसलिए काफी बहस के बाद मैंने इस चीज से समझौता कर लिया कि मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी।

ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) से परेशान थीं मनीषा

मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। शादी 2 साल भी नहीं चल सकी। शादी के थोड़े टाइम बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई। 2012 में मनीषा को पता चला कि वे ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं। इलाज के बाद 2014 में एक्ट्रेस को कैंसर से मुक्ति मिली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / OTT News / Manisha Koirala: 53 साल की हैं एक्ट्रेस फिर भी गोद है सूनी, दर्द बयां करते हुए बताया क्यों गोद नहीं लिया बच्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.