मां नहीं बनने पर छलका ‘मल्लिका जान’ का दर्द
शादी के दो साल बाद ही मनीषा अपने एक्स हस्बैंड सम्राट दहल से 2012 में अलग हो गई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने मां ना बनने पर अपना दर्द शेयर किया है। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मनीषा ने बताया, ‘मेरी लाइफ में कहीं न कहीं कुछ अधूरा है। जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आप खुद से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार करने लगते हैं। ऐसे बहुत से सपने होते हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि वे पूरे नहीं होंगे। आप उससे समझौता कर लेते हैं।’इसके बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया, ‘मां न बन पाना भी उनमें से एक है। कैंसर होना और मां न बन पाना मुश्किल था। लेकिन मैंने शांति बना ली और मैंने कहा जो गया सो गया। मेरे पास जो है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो।’
यह भी पढ़ें