रांझणा (Raanjhanaa)
साल 2013 में आई हिंदी सिनेमा के निर्देशक आनंद एल राय की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए ले सकते हैं। इसे आप जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं। इस फिल्म के जरिए साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में धनुष के साथ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) नजर आईं थी। इन दोनों की रोमांटिक जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म रांझणा का नाम बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में शुमार है।
यह भी पढ़ें
12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की भोला की मौज, आदित्य रॉय कपूर की गुमराह ने तोड़ा दम
लुटेरा (Lootera)
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शानदार फिल्म ‘लुटेरा’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रणवीर और सोनाक्षी की इस रोमांटिक मूवी को आप भी घर बैठे जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।
जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)
इस शानदार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल कर दिया था। मूवी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ‘बादशाहर अकबर’ का रोल निभाया और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने ‘महारानी जोधा’ कर रोल कर धमाल मचाकर रख दिया था। फिल्म जोधा अकबर से बेहतरीन रोमांटिक फिल्म भला कौन सी होगी। जिससे भारत का इतिहास भी जुड़ा हो।
यह भी पढ़ें
56 मिनटों में मिले मिलियन व्यूज, भाईजान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धांसू ट्रेलर
लव आज कल (Love Aaj Kal)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डायना पेंटी (Diana Penty) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘लव आज कल’ का नाम भला इस लिस्ट कौई कैसे भूल सकता है। ये फिल्म भी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देखने को मिल जाएग। सैफ की लव आज कल की स्टोरी के साथ-साथ गाने भी काफी लाजवाब हैं। इसमें आपको ट्राई लव एंगल देखने को मिलेगा।
लुका छिप्पी (Luka Chuppi)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की सुपरहिट फिल्म ‘लुका छिप्पी’ भी एक शानदार रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म का लुत्फ भी आप जियो सिनेमा पर फ्री में उठा सकते हैं। इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया।
यह भी पढ़ें
मंदिर में नयनतारा के साथ हुई बदसलूकी, गुस्से में फैन को दी फोन तोड़ने की धमकी
शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Saavdhan)
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्में हमेशा से खास रही हैं। ऐसे ही आयुष्मान की यह रोमांटिक फिल्म है, जो आपका भरपूर एंटरटेन करेगी। इस फिल्म का नाम ‘शुभ मंगल सावधान’ है। ये रोमांटिक मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर मौजूद हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की जोड़ी नजर आई थी। तो देर किस बात की जल्द से जल्द देखें ये सभी रोमांटिक मूवी कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए।
यह भी पढ़ें