OTT

48 की सुजैन खान करने जा रहीं दूसरी शादी! इस एक्टर की बनेंगी दुल्हन

Hrithik Roshan Wife Sussanne Khan Marriage: ऋतिक रोशन से तलाक के बाद सुजैन खान शादी करने जा रही है। खबरें हैं कि वह एक्टर अली गोनी के भाई संग अपनी जिंदगी बिताएंगी।

मुंबईMay 17, 2024 / 05:28 pm

Priyanka Dagar

Krrish 4 actor Hrithik Roshan Wife Sussanne Khan Marriage with actor Arslan Goni

Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Marriage: फिल्म ‘कृष 4’ के ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान शादी करने वाली हैं। खबरें है कि वह जल्द खुद से 11 साल छोटे बॉयफ्रेंड की बेगम बनने वाली है। सुजैन खान जिस शख्स को डेट कर रही हैं वह टीवी एक्टर अली गोनी के भाई और एक्टर अर्सलान गोनी हैं। जो जी5 (Zee5) और ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) की फेमस सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में नजर आए थे। दोनों पिछले 4 समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में है और कहा जाता है कि सुजैन अर्सलान को पागलों की तरह प्यार करती हैं। वह जहां जाती हैं उन्हें अपने साथ लेकर जाती हैं।

सुजैन खान जल्द बनेंगी दुल्हन (Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Marriage)

सुजैन खान और अर्सलान के फैंस काफी समय से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे जो अब शायद जल्द पूरा होने जा रहा है। इसका हिंट अली गोनी ने दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, मैं खुश हूं कि सुजैन हमारी फैमिली का हिस्सा हैं और मेरे भाई की पार्टनर हैं। वो हमारी फैमिली में ढे़र सारी खुशियां और पॉजिटिविटी लेकर आई हैं। भाई जल्द शादी कर लें बस।” इसके बाद जैस्मिन ने भी इस टॉपिक पर बात की। उन्होंने कहा, “वो हमारे परिवार की प्यारी सदस्य हैं हम सब उनसे काफी प्यार करते हैं।”
यह भी पढ़ें

कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मुंबई तूफान हादसे में मौत, 56 घंटे बाद मिले शव

जैस्मिन और अली ने जो सुजैन और अर्सलान के लिए कहा है। उसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं, क्योंकि दोनों के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल चुकी हैं। हर कोई बस दोनों की शादी का इंतजार कर रहा है। बता दें, सुजैन खान और ऋतिक रोशन के 2 बच्चे हैं जो तलाक के बाद अपने पिता ऋतिक रोशन के साथ ही रहते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / 48 की सुजैन खान करने जा रहीं दूसरी शादी! इस एक्टर की बनेंगी दुल्हन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.