फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर ओटीटी डील पूरी हो चुकी है। फिल्म को जी5 को 80 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिल्म सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार मिड मई में ‘किसी का भाई, किसी की जान’ Zee5 पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओटीटी डील को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है।
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड पर 68.17 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स इस वक्त लोगों से मिल रहा है। इसके अलावा सलमान खान फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में फैंस को इस फिल्म का काफी बेसब्री के साथ है।
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड पर 68.17 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें
सलमान खान के लिए जान कुर्बान करने को तैयार राखी सावंत
फरहाद सामजी निर्देशित सलमान खान स्टारर इस फिल्म में वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू और विजेंद्र सिंह के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर जैसे नए कलाकार भी नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में भाग्यश्री का कैमियो भी है।फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स इस वक्त लोगों से मिल रहा है। इसके अलावा सलमान खान फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में फैंस को इस फिल्म का काफी बेसब्री के साथ है।
किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में जमकर कमाई तो कर रही है, लेकिन ये भी सच है कि यह सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक है। फरहाद सामजी ने साउथ की ‘वीरम’ के इस रीमेक की कहानी तो अपना ली, लेकिन फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत ही लचर है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें