सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। ऐसे में आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं। बता दें कि KKBKKJ शुक्रवार यानी 26 मई से जी5 (Zee5) पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में जी5 के साथ एक्सक्लूसिव सैटेलाइट राइट्स के लिए पांच साल की डील साइन की है। ये करोड़ों रुपए की डील पांच साल के लिए है, जोकि जनवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के डिजिटल राइट्स जी5 को बेचे गए हैं। ऐसे में थिएटर में करोड़ों की कमाई करने के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े – रणवीर सिंह की डूबती नैया को पार लगाएंगे अल्लू अर्जुन, ‘पुष्पा 2’ से देंगे बड़ा सरप्राइज फिल्म KKBKKJ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसे औसत फिल्म बताया गया। जानकारी के मुताबिक, इसने ग्लोबल लेवल पर 175 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि डोमेस्टिक (घरेलू) मार्केट में इसका कलेक्शन 101 करोड़ रुपये था।
गौरतलब है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।