‘एनिमल’ को ‘लापता लेडीज’ ने चटाई धूल (Animal Vs Laapataa Ladies On Netflix)
‘लापता लेडीज’ जब से ओटीटी पर रिलीज हुई है तब से ही ये फिल्म दर्शकों की जुबान पर है। शाहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म की कहानी को देख लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। ऐसे में थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ‘लापता लेडीज’ ने ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ते हुए 13.8 मिलियन व्यूज के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। ‘एनिमल’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी और लापता लेडीज 26 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई है। फिर भी लापता लेडीज ने एनिमल को व्यूअरशिप में मात दे दी है। यह भी पढ़ें