ट्रेलर 2004 में दिल्ली में रॉ के ऑफिस से शुरू होता है। जहां कुछ सीक्रेट जानकारी लीक होने की बात सामने आती है। रॉ एजेंट कृष्ण मेनन की भूमिका निभा रहीं तब्बू जांच करने के लिए आगे आती है कि किसने ये किया है। मेनन का शक ऑफिस के ही देव पर जाता है। देव का किरदार अली फजल ने निभाया है। देव की पत्नी का किरदार वामिका ने निभाया है।
ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा, ‘यहां हथियार के रूप हैं अलग, और जंग है खुफिया। जासूसों की दुनिया में गद्दार को सामने लाना ही होगा। खुफिया की 5 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।