OTT

Khufiya Trailer: रॉ एजेंट बनीं तब्बू, अपने ही ऑफिस में मौजूद गद्दार को ढूंढ़ने की चुनौती

Khufiya Trailer: ‘खुफिया’ अगले महीने, अक्टूबर की 5 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Sep 18, 2023 / 02:30 pm

Rizwan Pundeer

खुफिया के ट्रेलर में अली फजल और तब्बू।

Khufiya Trailer: विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ‘खुफिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोमवार को नेटफ्लिक्स ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल अकाउंट्स पर शेयर किया है। तब्बू, अली फजल, वामिका गाबी, आशीष विद्यार्थी और आजमेरी हक बधोन के लीड रोल वाली इस फिल्म की कहानी रॉ के काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोव्हेयर पर आधारित है।
ट्रेलर 2004 में दिल्ली में रॉ के ऑफिस से शुरू होता है। जहां कुछ सीक्रेट जानकारी लीक होने की बात सामने आती है। रॉ एजेंट कृष्ण मेनन की भूमिका निभा रहीं तब्बू जांच करने के लिए आगे आती है कि किसने ये किया है। मेनन का शक ऑफिस के ही देव पर जाता है। देव का किरदार अली फजल ने निभाया है। देव की पत्नी का किरदार वामिका ने निभाया है।

https://twitter.com/hashtag/Khufiya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा, ‘यहां हथियार के रूप हैं अलग, और जंग है खुफिया। जासूसों की दुनिया में गद्दार को सामने लाना ही होगा। खुफिया की 5 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।
यह भी पढ़ें

सेकेंड संडे पर तमाम कोशिशों के बावजूद ‘गदर 2’ से पिछड़ी ‘जवान’, ये हैं दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में



Hindi News / Entertainment / OTT News / Khufiya Trailer: रॉ एजेंट बनीं तब्बू, अपने ही ऑफिस में मौजूद गद्दार को ढूंढ़ने की चुनौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.