24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर की 6 साल पुरानी दुश्मनी हुई खत्म, दोनों के रिश्ते पर ये क्या बोल गईं ‘बुआ’

Kapil Sharma And Sunil Grover Friendship: 2 दिसंबर का दिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए बेहद खास रहा। दोनों स्टार्स ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kapil_sharma_and_sunil_grover_6_years_old_enmity_ends_upasna_singh_react_on_his_friendship.jpg

खत्म हुई 6 साल पुरानी लड़ाई साथ आए कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर

Kapil Sharma And Sunil Grover Friendship: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच 6 साल पुरानी लड़ाई खत्म हुई। क्योंकि कपिल-सुनील ने 6 साल पुरानी लड़ाई खत्म करते हुए नेटफ्लिक्स के शो पर साथ आने का फैसला लिया है। शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जिसमेंं कपिल शर्मा शो की पुरानी टीम को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सभी सोच रहे हैं कि आखिर ये कब और कैसे हुआ। इसी बीच एक्ट्रेस उपासना सिंह ने भी दोनों की दोस्ती को लेकर रिएक्ट किया है।

जानिए कपिल-सुनील की दोस्ती पर क्या बोलीं उपासना
कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने भी दोनों के कमबैक पर खुशी जताई है। NBT के इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “कपिल-सुनील साथ आए ये बहुत अच्छी चीज है। हम लोगों की टीम बहुत खूबसूरत थी। हम बहुत एंजॉय करते थे। दो-ढाई साल तक हमने बहुत मजे के साथ काम किया। सभी लोग जब मिलकर काम करते थे, तो बहुत अच्छा लगता था। दोनों के बारे में सुनकर अच्छा लग रहा है।”

सुनील ग्रोवर ने कही थी ये बात
उपासना ने कहा, “उन्हें सुनील और कपिल के पैचअप का हिंट पहले मिल चुका था। कैरी ऑन जट्टा फिल्म के दौरान सुनील ने उन्होंने बताया था कि नेटफ्लिक्स के साथ शो को लेकर बात चल रही है। अब दोनों साथ आ रहे हैं, तो इससे बढ़िया बात क्या होगी।”

जब उपासना से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने कपिल-सुनील के बीच हुई लड़ाई को सुलझाने की कोशिश की? इस पर उन्होंने कहा- वो लोग समझदार हैं। बच्चे नहीं हैं, दोनों मैच्योर हैं। क्या सही है और क्या गलत, इसका फैसला खुद कर सकते हैं। खैर जो भी है। फैंस के लिए इतना ही काफी है कि दोनों कॉमेडियन को फिर से स्क्रीन पर साथ देखने का मौका मिलेगा।”