OTT

कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोरा मांग रही हैं ये काम, बोलीं- ‘खुद को तैयार कर रही हूं’

कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोरा का एक स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो काम मांगती हुई नजर आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

Mar 10, 2024 / 07:59 pm

Prateek Pandey

कच्चा बादाम गाने पर रील्स बनाने वाली अंजलि अरोरा डायरेक्टर्स और कास्टिंग वालों से काम मांगती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे इस इंटरव्यू में अंजलि ने कहा है कि वो खुद को तैयार कर रही हैं।
एक्टिंग में आजमा रहीं हाथ
अंजलि कई म्यूजिक वीडिओज में नजर आ चुकी हैं और अब वी शार्ट फिल्म्स और वेब सीरिज में भी काम करने की कोशिश कर रही हैं। इंटरव्यू के दौरान अंजलि ने कहा कि अगर आप लोगों के पास भी कोई काम (वेब सीरीज या शार्ट फिल्म) हो तो मुझे एप्रोच कर सकते हैं। मैं खुद को तैयार कर रही हूं और एक्टिंग में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी।

यह भी पढ़ें

शिल्पा शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘फिल्मों के ऑफर से ज्यादा इस काम के लिए आते है कॉल’


इसके बाद अंजलि ने कहा आकि मेरे म्यूजिक वीडियो का सिलसिला तो चलता रहेगा। मेरे सामने कोई चैलेंज आता है तो मैं उसमें फीकी नहीं पड़ना चाहती। इसलिए तैयारी कर रही हूं। जो लोग मेरा ये इंटरव्यू देख रहे हैं, मैं कहीं किसी भी एक्टिंग फील्ड में फिट होती हूं तो आप लोग मुझे एप्रोच कर सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोरा मांग रही हैं ये काम, बोलीं- ‘खुद को तैयार कर रही हूं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.