scriptISPL Match: भरे स्टेडियम में इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा का हो गया ‘मोय-मोय’, सचिन तेंदुलकर भी नहीं रोक पाए हंसी | Patrika News
OTT

ISPL Match: भरे स्टेडियम में इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा का हो गया ‘मोय-मोय’, सचिन तेंदुलकर भी नहीं रोक पाए हंसी

ISPL Match: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग मैच (ISPL match video viral) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें क्रिकेट के मैदान का फनी मोमेंट सामने आया है। दरअसल, इसमें युसूफ पठान को बॉलिंग करवाई जा रही है, जिसके बाद वह बॉल इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja Moye-Moye Moment) कैच कर लेते हैं। लेकिन वह बॉल को अपने पास ही रखते हैं। जबकि इरफान उनसे बॉल मांगते हुए दिखते हैं। गौरव ने सोचा कि उन्होंने कैच कर लिया, जबकि यह फ्री हिट है। फ्री हिट का मतलब होता है कि बल्लेबाज को एक डिलीवरी, जिसमें बल्लेबाज को कैच आउट नहीं किया जा सकता। बस गौरव तनेजा के इसी मोय-मोय मोमेंट को देख स्टेडियम में मौजूद ‘गॉड ऑफ क्रिक्रेट’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर सभी लोग हंसने लगते हैं।

Mar 10, 2024 / 10:25 am

Gausiya Bano

10 months ago

Hindi News / Videos / Entertainment / OTT News / ISPL Match: भरे स्टेडियम में इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा का हो गया ‘मोय-मोय’, सचिन तेंदुलकर भी नहीं रोक पाए हंसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.