क्या है वेब सीरीज का नाम?
इस सीरीज का नाम है ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ और इसका बजट 2023 में रिलीज हुईं बड़ी हिट फिल्मों से भी अधिक है। इसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। यह वेब सीरीज की कहानी ब्रिटिश शो ‘लूथर’ पर आधारित है। अजय देवगन ने इस सीरीज में काम करने के लिए 125 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और अन्य कलाकारों की फीस के साथ-साथ प्रोडक्शन के खर्च को मिलाकर इसका बजट 200 करोड़ रुपये तक पहुंचा था। DNA की रिपोर्ट के अनुसार इसे इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज माना जाता है। आईएमडीबी पर इसे 10 में से 6.7 रेटिंग मिली है। अजय देवगन की ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ का बजट बॉलीवुड की कई फिल्मों से ज्यादा है।