OTT

Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

Netflix पर किसी भी मूवी या वेब सीरीज के शो को अपनी भाषा में देखना बहुत आसान है। हम आपको यहां कुछ स्टेप्स बताएंगे, जिनके जरिए आप अपनी भाषा में नेटफ्लिक्स का कंटेंट देख सकते हैं।

Jan 27, 2022 / 02:33 pm

Ajay Verma

NETFLIX

नेटफ्लिक्स (Netflix) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को उनकी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज हिंदी, स्पेनिश और फ्रेंच जैसी भाषाओं में देखने की अनुमति देता है। यदि आप नेटफ्लिक्स पर अपनी भाषा में मूवी या वेब सीरीज के शोज देखना चाहते हैं तो हम आपको एक प्रोसेस बताएंगे, जिसे आपको फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं…


ऐसे बदलें Netflix की वेब सीरीज और फिल्म की भाषा:

1. अपने मोबाइल पर नेटफ्लिक्स ऐप ओपन करें।
2. उस मूवी या वेब सीरीज को ओपन करें, जिसकी भाषा आप बदला चाहते हैं।
3. इसके बाद ऑडियो और सब-टाइटल कैटेगरी में जाएं।
4. यहां अपनी भाषा चुनें।
5. इसके बाद आपको वेब सीरीज के शो या फिल्म का ऑडियो आपकी चुनी हुई भाषा में सुनाई देगा।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

ऐसे बदलें Netflix के यूजर इंटरफेस की भाषा:

1. अपने स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स ओपन करें।
2. अब अपनी प्रोफाइल में जाकर अकाउंट पर जाएं।
3. यहां “Profile and Parental Controls पर जाकर अपनी भाषा का चयन करें।
4. इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें।
5. इस तरह यूजर इंटरफेस की भाषा बदल जाएगी।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

स्मार्ट टीवी पर ऐसे बदलें Netflix के यूजर इंटरफेस की भाषा:

1. अपने स्मार्ट टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप ओपन करें।
2. एडिट आइकन पर टैप करें, जो प्रोफाइल के नीचे है।
3. अब आपको भाषा का विकल्प दिखाई देगा, उसमें से अपनी भाषा को चुनें।
4. सेव बटन पर टैप करें।
5. इसके बाद आपको आपकी चुनी हुई भाषा दिखाई देगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.