OTT

OTT Web Series: भारत में बैन हैं ये फिल्में, लेकिन ओटीटी पर धड़ल्ले से देख रहे हैं लोग, देखें लिस्ट

OTT Web Series: भारत में बैन होने के बावजूद ओटीटी पर देखी जा रही हैं ये फिल्में, देखें लिस्ट

मुंबईMay 14, 2024 / 08:48 pm

Swati Tiwari

ओटीटी पर देखें ये फिल्में

भारत में हर साल अलग-अलग भाषाओं में कई फिल्में बनती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही हैं जो थिएटर तक पहुंच पाती हैं। कई ऐसी भी होती हैं जिन्हें लेकर कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो ही जाती है और वो रिलीज होते-होते रह जाती है। बता दें कि ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती है। तो आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो इंडिया में बैन होने के बावजूद भी ओटीटी पर देखी जा रही है।


डर्टी ग्रैंडपा (Dirty Grandpa)


‘डर्टी ग्रैंडपा’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को असभ्य बताते हुए बैन कर दिया था। आप ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं।



50 शेड्स ऑफ ग्रे (50 Shades Of The Grey)



साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 50 शेड्स ऑफ ग्रे में डकोटा जॉनसन और जैमी डोर्नन ने लीड रोल निभाया था।भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म आपत्तिजनक होने के कारण सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर कैंची चलवाई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।



ए गर्ल विद ड्रैगन टैटू (A Girl With Dragon Tattoo)


ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन होने के कारण भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया था। आप ये फिल्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।


आई स्पिट ऑन योर ग्रेव (I Spit On Your Grave)


ये फिल्म रेप और उसके बदले की कहानी है. फिल्म में कई आपत्तिजनक रेप सीन दिखाए गए हैं।टॉर्चर और हिंसक कहानी होने के चलते सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया। ये फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।


Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: भारत में बैन हैं ये फिल्में, लेकिन ओटीटी पर धड़ल्ले से देख रहे हैं लोग, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.