OTT

Heeramandi Trailer: कहानी दो देशों में बंटी उन तवायफों की जो कभी ‘रानियां’ थीं, जब गुमनाम गली से उठी ‘इंकलाब जिंदाबाद’ की आवाज

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला जैसी कई दमदार एक्ट्रेसेस से सजी इस वेब सीरीज के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो गया है। आइए आपको इस सीरीज की कहानी से रू-ब-रू करवाते हैं।
 

Apr 09, 2024 / 07:35 pm

Prateek Pandey

Heeramandi: The Diamond Baazar Trailer: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Baazar) का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह संजय लीला भंसाली ने इस सीरीज में जान फूंक दी है। ट्रेलर का हर एक सीन जबरदस्त है। ट्रेलर से ये साफ जाहिर होता है कि ये सीरीज आजादी की लड़ाई की कहानी एकदम अलग तरीके से सुनाएगी।
यह भी पढ़ें

OTT Latest News

इस वेब सीरीज में आजादी के समय की एक अलग ही कहानी देखने को मिलेगी। आजाद भारत से पहले लाहौर के रेड लाइट एरिया की तवायफों ने किस तरह से ब्रिटिश शासनकाल की नींव को हिला कर रखा दिया। लाहौर में हीरामंडी नाम की जगह, जो कि तवायफों के लिए जानी जाने लगी थी, में आजादी को लेकर एक अलग जंग चलती हुई दिखाई दी। आपको बता दें कि इस सीरीज के सभी मुख्य किरदार तवायफें ही हैं।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर और पंचायत को भी मात देती है ये वेब सीरीज, देखने के बाद अधूरा नहीं छोड़ पाएंगे

पद्मावत और देवदास जैसी ढेरों फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला जैसी एक्ट्रेसेस इस वेब सीरीज में जबरदस्त रोल में दिखेंगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Heeramandi Trailer: कहानी दो देशों में बंटी उन तवायफों की जो कभी ‘रानियां’ थीं, जब गुमनाम गली से उठी ‘इंकलाब जिंदाबाद’ की आवाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.