हीरामंडी फेम श्रुति शर्मा ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
श्रुति शर्मा ने इंटरव्यू में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इस बीच एक्ट्रेस से उनके और इकबाल (मल्लिकाजान का ड्राइवर) का रोल निभाने वाले रजत कौल के बीच रोमांटिक सीन के बारे में पूछा गया।
इस पर श्रुति शर्मा ने कहा, “सीरीज में सायमा और इकबाल का एक छोटा-सा रोमांटिक सीन है। उस तरह का रोमांस मैंने पहली बार स्क्रीन पर किया था। यह बहुत मुश्किल था…हम एक-दूसरे के ऊपर थे और बात कर रहे थे। मेरे शरीर पर चकत्ते भी पड़ गए थे क्योंकि यह सीन बहुत हार्श था। शायद हमने उस सीन को पूरे दिन शूट किया था और जब वह सीन खत्म हुआ तो मेरा काजल धूल-मिट्टी से खराब हो गया था, लेकिन यह सीन अच्छा है।”