फोटो में उन्हें पीली जैकेट, काली टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में देखा जा सकता है। वहीं उनकी पत्नी रवनीत ने सफेद स्वेटर और नीली डेनिम पहनी हुई है। दोनों कैमरे के सामने मुस्कुरा कर पोज दे रहे हैं। गिप्पी ने पोस्ट में अपने ट्रैक ‘कुर्ती’ की धुन दी।
इस फोटो पर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने पोस्ट पर दिल वाला इमोजी दिया। उनका ये कमेंट अब इंटरनेट पर वायरल है। बहुत से लोगों ने इस कमेंट को लाइक किया है। हिना का ये कमेंट देख पक्का गिप्पी ग्रेवाल की पत्नी जल गई होंगी।
आपको बता दें कि, फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ में गिप्पी के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी हिना खान। इस फिल्म के जरिए ‘बिग बॉस 11’ की प्रतियोगी हिना खान पंजाबी सिनेमा में कदम रख रही हैं। यह फिल्म अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा द्वारा निर्देशित, नरेश कथूरिया द्वारा लिखित और गिप्पी और रवनीत कौर ग्रेवाल द्वारा निर्मित है।
यह भी पढ़ें
Mirzapur 3: इंतजार हुआ खत्म, इस महीने रिलीज होगी ‘मिर्जापुर-3’, प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, चौथा सीजन भी आएगा
आपको बता दें कि, फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ में गिप्पी के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी हिना खान। इस फिल्म के जरिए ‘बिग बॉस 11’ की प्रतियोगी हिना खान पंजाबी सिनेमा में कदम रख रही हैं। यह फिल्म अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा द्वारा निर्देशित, नरेश कथूरिया द्वारा लिखित और गिप्पी और रवनीत कौर ग्रेवाल द्वारा निर्मित है।
यह भी पढ़ें