गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी का वीडियो वायरल (Gaurav Taneja Divorce with Ritu Rathee)
कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था इसमें एक महिला ने प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंची थी और उसने बाबा से पति से अलग होने और बच्चों की जिंदगी के लिए और राधा रानी की सेवा करने से जुड़ा सवाल पूछा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर तरह-तरह के कयास लगाए गए। दोनों की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया। खबर फैली की गौरव तनेजा और रितु राठी अलग हो रहे हैं। दोनों का तलाक हो रहा है। इस खबर के बाद खुद गौरव तनेजा ने पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे,” जिसका मतलब है, “जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, मैं भी उनसे प्यार करता हूं।” इसके बाद कैप्शन में लिखा, “मैं अपने बच्चों और अपने बच्चे की मां के लिए चुप रहूंगा। अपनी पूरी जिंदगी नफरत के साथ जीने के लिए तैयार हूं। कृपया किसी सार्वजनिक स्पष्टीकरण की अपेक्षा न करें। पुरुषों को बहुत जल्दी खलनायक बना दिया जाता है। हम रोते नहीं हैं, हम कम बोलते हैं।” यह भी पढे़ं : ऐश्वर्या- अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच नव्या नंदा ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- तुमने गुस्सा दिला दिया… गौरव तनेजा ने आगे लिखा, “सोशल मीडिया परिवार के मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है। अब मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही सब सुलझ जाएगा। मेरे पहले जन्म के और इस जन्म के काफी पाप एकजुट होंगे। ये भगवान की कृपा ही है कि इसी जन्म में, वो मेरे सारे प्रारब्ध नष्ट कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ भी पोस्ट करने का मन नहीं है लेकिन मुझे कुछ चीजें पूरी करनी हैं और यह मेरा काम है। मैं कुछ पहले से शूट की गई वीडियो पोस्ट करुंगा तो कृपया इसके लिए मुझे माफ करें।” इस पोस्ट के बाद गौरव तनेजा के तलाक को लेकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।