युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री का आया ये रिएक्शन! बोलीं- अब और नहीं…
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री का रिएक्शन आया है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर फैंस हैरान हो रहे हैं।
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce Rumors: क्रिकेटर और डांसर धनश्री वर्मा के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही हैं। काफी समय से चर्चा है कि अब कपल साथ नहीं हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक के बाद एक और प्यार करने वाले अलग हो रहे हैं। अब तलाक की खबरों के बीच धनश्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें धनश्री जो कहा उसे सुनकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। धनश्री ने जो बोला वह नॉर्मल था, लेकिन यूजर्स उसे उनके मन की बात कह रहे है। फैंस का कहना है कि धनश्री इस समय काफी परेशान चल रही हैं।
धनश्री का तलाक की खबरों के बीच आया ये रिएक्शन (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce)
धनश्री अक्सर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। वह अपने डांस वीडियो और अपनी सोच अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में पति युजवेंद्र चहल के साथ उनकी अनबन की खबरों ने उनके फैंस को भी हैरान कर रखा है। तलाक की खबरें तब शुरू हुई जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पति युजवेंद्र चहल को अनफॉलो कर दिया था। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें फॉलो नहीं किया हुआ है और शादी की भी सभी तस्वीरों को उन्होंने हटा दिया है। वहीं, अब खबर है कि धनश्री अपने मायके आकर रहने लगीं हैं। उन्होंने हाल ही में अपने मां के साथ कुछ इमोशनल और प्यार भरी तस्वीरें शेयर की थी। इसके बाद से दोनों ने कई क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किए, जिसके बाद कपल की तलाक की खबरों को हवा मिल गई। अब एक बार फिर धनश्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
फैंस कर रहे धनश्री को ट्रोल (Dhanashree Verma Instagram)
दरअसल, धनश्री को पैपराजी ने तलाक की खबरों के बीच स्पॉट किया। उन्होंने ब्लैट स्कर्ट और वाइट शर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान धनश्री थोड़ी परेशान भी नजर आई। पैप्स उनकी फोटो क्लिक करने लगे, तो धनश्री ने रिक्वेस्ट की कि वो अब और फोटोज न लें। उन्होंने कहा- “बस ना अब”। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, “मैरिज+बिजनेस।” दूसरे ने लिखा, “पूरा इंडिया इन्हें चहल की वजह से जानता था।” तीसरे ने लिखा- “हम नफरत करते हैं आपसे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धनश्री, ईमानदारी से कहूं तो तुम्हें चहल तक नहीं मिलना चाहिए था। यह उसकी दयालुता और आभार है कि उसने तुम्हें चुना, लेकिन तुमने यह साबित कर दिया कि खिचड़ी को बिरयानी जैसी इज्जत नहीं देनी चाहिए।”