बता दें, साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में ‘देवरा पार्ट 1’ भी शामिल है। ये फिल्म 5 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही ये पचा चल गया है कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने 15 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘देवरा’ की रिलीज की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। कोरताला शिव के निर्देशन में बनी ‘देवरा पार्ट 1’ धासूं फिल्म मानी जा रही है।