
देवरा फिल्म इस OTT पर होगी रिलीज
Devara Part 1 OTT Release: साउथ के सुपरस्टार Jr NTR और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक साथ जल्द नजर आने वाले हैं। दोनों की फिल्म ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने जैसे ही ये रिवील किया उनकी इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेहद खुश हो गए हैं।
...तो इस ओटीटी पर होगी रिलीज (Devara Movie OTT)
बता दें, साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में 'देवरा पार्ट 1' भी शामिल है। ये फिल्म 5 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही ये पचा चल गया है कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने 15 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'देवरा' की रिलीज की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। कोरताला शिव के निर्देशन में बनी 'देवरा पार्ट 1' धासूं फिल्म मानी जा रही है।
पिछले हफ्ते 'देवरा' का धमाकेदार टीजर जारी किया गया था। जो एनटीआर के दमदार एक्शन से भरपूर था। इस टीजर को अब तक 22 मिलियन लोग देख चुके है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी को लेकर लोगों में किस लेवल का क्रेज बना हुआ है।
Published on:
15 Jan 2024 01:51 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
