OTT

Delhi Crime Season 3: ओटीटी पर कब आएगा दिल्ली क्राइम का तीसरा पार्ट, क्या होगी कहानी?

Delhi Crime Season 3: डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी यानी शेफाली शाह फिर से ओटोटी पर आ रही हैं ‘दिल्ली क्राइम’ का सीजन 3 लेकर। क्या होगी इसकी कहानी और कब आएगी ‘दिल्ली क्राइम-3’ जानिए लेटेस्ट अपडेट।

Mar 23, 2024 / 01:15 pm

Jaiprakash Gupta

दिल्ली क्राइम-3

Delhi Crime Season 3: वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दो सीजन आ चुके हैं। अब नेटफ्लिक्स पर इसका तीसरा सीजन आने वाला है। डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी यानी शेफाली शाह फिर से इसके तीसरे पार्ट में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली हैं।
कब आएगा ‘दिल्ली क्राइम-3’ और क्या होगी इसकी कहानी, जानिए लेटेस्ट अपडेट।

पहले दो सीजन की तरह ही इस बार डीसीपी वर्तिका यानी शेफाली शाह (Shefali Shah) ‘दिल्ली क्राइम-3’ (Delhi Crime Season 3) में अपराध की गुत्थियां सुलझाती दिखेंगी। राजेश तैलंग यानी इंस्पेक्टर राजेंद्र हर बार की तरह इस बार भी उनकी केस सुलझाने में मदद करते दिखेंगे। आईपीएस ऑफिसर के रूप में फिर से दिखेंगी रसिका दुग्गल। सीजन-3 में आदिल हुसैन भी हैं। इसके डायरेक्टर रिची मेहता होंगे।
यह भी पढ़ें

Oops Moment का शिकार हुईं तृप्ति डिमरी, ड्रेस ने करवा दी फजीहत, 59 सेकंड का वीडियो वायरल

delhi_crime_season_3.jpg

‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) के पहले सीजन में निर्भया केस की रियल स्टोरी थी। ‘दिल्ली क्राइम-2’ में कच्छा-बनियान गैंग की कहानी थी। तीसरे पार्ट में भी एक सच्ची क्राइम स्टोरी होगी, लेकिन अभी तक इस पर से पर्दा नहीं उठा है।
यह भी पढ़ें

Mirzapur 3: गुड्डू भैया या अखंडानंद त्रिपाठी, जानिए ‘मिर्जापुर’ स्टार्स की Net Worth, कौन है सबसे अमीर



delhi_crime_season_3_ott.jpg
‘दिल्ली क्राइम सीजन-3’ Netflix पर ही रिलीज होगा। मगर ये कब रिलीज होगा इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर खबर मिली है कि इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Delhi Crime Season 3: ओटीटी पर कब आएगा दिल्ली क्राइम का तीसरा पार्ट, क्या होगी कहानी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.