150 देशों में टॉप 10 में रही सिटाडेलः हनी बनी
ये सीरीज़ 200 देशों में स्ट्रीम हुई और लगभग 150 देशों में टॉप 10 में रही, जिनमें यूएस, यूके, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील और यूएई शामिल हैं, जिससे गैर-अंग्रेजी कंटेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का संकेत मिलता है। लॉन्च के दिन ये सीरीज़ भारत और 30 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो के चार्ट में पहले नंबर पर थी। यह भी पढ़ें
Baazigar 2: शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी ‘बाजीगर’ का बनेगा सीक्वल, मगर मेकर्स ने रख दी ये शर्त
जेम्स फैरेल, जो प्राइम वीडियो और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज में इंटरनेशनल ओरिजिनल्स के वीपी हैं, ने कहा- “सिटाडेल: हनी बनी की सफलता यह दिखाती है कि हमारे नॉन-इंग्लिश ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो के बड़े दर्शक वर्ग के जरिए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैन्स आकर्षित करते हैं।” यह भी पढ़ें
Kanguva: सूर्या से लेकर लॉर्ड बॉबी तक, जानिए ‘कंगुवा’ के लिए किस स्टार को मिली कितनी फीस
जासूसों की एक बड़ी दुनिया
राज और डीके ने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव था। इसने हमें ग्लोबल एंटरटेनमेंट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने का मौका दिया। हमने जासूसों की एक बड़ी दुनिया बनाई जो आम कहानियों से अलग है। हमें हनी बनी में 90 के दशक के सिनेमा के छिपे हुए संदर्भ और थ्रोबैक जोड़ने में मज़ा आया। हम भारत और दुनिया भर में मिले शानदार रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं!” यह भी पढ़ें